POLITICS

भाजपा की विचारधारा राष्ट्रवादी है और हमने कभी विचारधारा से नहीं किया समझौता : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र

मुख्यमंत्री ने की उद्दघाटन भाषण में उन्होंने जनसंघ से लेकर भाजपा के इतिहास के बारे में विस्तार से चर्चा 

 पिछले 6 वर्षों से मोदी सरकार ने समाज के अंतिम व्यक्ति की चिंता की : महानगर प्रशिक्षण प्रभारी रविंद्र कटारिया 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 
देहरादून : भाजपा एक राष्ट्रवादी पार्टी है। भाजपा कार्यकर्ताओं का इतिहास संघर्षमयी और बलिदानी रहा। डॉ .श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पं०दीनदयाल उपाध्याय का बलिदान को कौन भूल सकता है। भाजपा की विचारधारा राष्ट्रवादी है हमने कभी विचारधारा से समझौता नहीं किया ।यह बात आज भाजपा केदार मंडल के द्वारा आयोजित प्रशिक्षण वर्ग में बतौर मुख्य अतिथि के दौरान मुख्यमंत्री रावत ने अपने संबोधन में कही।
बुधवार को दून विश्व विद्यालय रोड़ के निकट अनिकेत फार्म में चल रहे दो दिवसीय कार्याकर्ता प्रशिक्षण वर्ग में मुख्यमंत्री रावत ने दीप प्रज्वलित कर उदघाटन सत्र में भाजपा और जनसंघ के इतिहास के बारे में विस्तार से कार्यकर्ताओं को बताया। अपने उद्दघाटन भाषण में उन्होंने जनसंघ से लेकर भाजपा के इतिहास के बारे में विस्तार से चर्चा की ।
द्वितीय सत्र में राज्यमंत्री मंत्री दर्जा प्राप्त तथा महानगर प्रशिक्षण प्रभारी रविंद्र कटारिया ने कहा कि पिछले 6 वर्षों से मोदी सरकार ने समाज के अंतिम व्यक्ति की चिंता की । और उनके कल्याण के लिए कई योजनाओं का उन्होंने उल्लेख किया। कटारिया ने कहा कि उपेक्षित वर्ग के विकास के लिए मोदी सरकार ने बड़े काम के किए। उन्होंने कहा कि जन धन योजना, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति ,आयुष्मान योजना ,पेंशन योजना ,प्रधानमंत्री दुर्घटना योजना आदि का विस्तार से कार्यकर्ताओं के बीच रखा ।
तृतीय सत्र में भाजपा के प्रवक्ता मयंक गुप्ता ने आज के भारत की वैचारिक मुख्यधारा और हमारी विचारधारा पर अपना विषय रखा। अंतिम सत्र में प्रदेश महामंत्री राजेंद्र भंडारी ने भारत की राजनीति में बदलाव और भारतीय जनता पार्टी और हमारा दायित्व पर विस्तार से कार्यकर्ताओं को समझाया। 
इस दौरान उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट भी महानगर महामंत्री रतन सिंह चौहान सतेंद्र नेगी प्रथम स्तरीय में मौजूद रहे ।धर्मपुर के विधायक विनोद चमोली, बीर सिंह पंवार, खेम सिंह पाल, मंडल अध्यक्ष विजय भट्ट, विनोद रागड़ ने अलग अलग सत्र में अध्यक्षता की । अतिथियों का परिचय महानगर सह मीडिया प्रभारी गिरिराज उनियाल ने करवाया । इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता ,मंडल के पदाधिकारी मंडल में निवास कर रहे सभी पार्षद गण प्रशिक्षण शिविर वर्ग में मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री नवीन छेत्री ने किया।

Related Articles

Back to top button
Translate »