UTTARAKASHI

स्काउट्स गाइड्स उत्तरकाशी के कोविड -19 जन आन्दोलन का द्वितीय चरण की डुंडा से शुरुआत

कोरोना के दौरान स्कूल खुलने से स्काउट और गाइड की भूमिका और भी बढ़ जाती है : विजयलक्ष्मी रावत 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 
उत्तरकाशी : कोविड 19 के अनुरुप व्यवहार करने हेतु भारत स्काउट्स व गाइड्स उत्तराखण्ड, जिला- उत्तरकाशी के स्वयं सेवियों के द्वारा चलाया गया जन आन्दोलन के द्वितीय चरण का सुभारम्भ राजकीय इंटर कालेज डुंडा से किया गया। जिसमें ब्लाक के स्काउट और गाइड प्रभारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
कार्यक्रम का सुभारम्भ जिला पंचायत उपाध्यक्ष उत्तरकाशी कविता परमार एवं जिला आयुक्त गाइड विजयलक्ष्मी रावत जी के द्वारा संयुक्त रुप से किया गया।
अपने सम्बोधन में उन्होनें कहा कि सरकार द्वारा नवम्बर माह के पहले सप्ताह से विद्यालय खुलने वाले हैं। ऐसे में स्काउट और गाइड की भूमिका और भी बढ़ जाती है। जो अपने विद्यालय में तथा सेवित गाँव में अभियान चलायेंगे। ताकि कोरोना विषाणु के विरुद्ध युद्ध छेड़ा गया युद्ध में हम कोरोना को हरा सके।
जिला संगठन आयुक्त युद्धवीर सिंह राणा के द्वारा कोरोना विषाणु के बारे विस्तार से बताया गया। तथा हाथ धोने की तकनीक ‘सुमन के’ के बारे में बताया गया।
स्काउट मा चन्दन कुन्डरा के द्वारा सभी प्रतिभागियों का थर्मल गन से तापमान मापा,राम मोहन रावत के द्वारा सभी के हाथ सेनिटाइज़ करवाये।
रतन सिंह बिष्ट,गीता राम पैनुली,वीरपुर प्रधान सुनीता नेगी,नीलम बधानी,कोषाध्यक्ष सरोज रमोला,आदि के द्वार विद्यालय के सेवित गाँव में अभियान चलाने की बात कही।
कार्यक्रम में रजनी बौध,धर्मेंद्र रावत,वी पी पटेल,सुकर देई,मनीषा,रोशन देशवाल, के पी मिश्रा,सुलोचना तोमर,वी पी बलुनी,सूनील चौहान, सुभाष जगुड़ी , अशोक कुमार,सोन देवी,विमला,मोहनलाल, आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन जिला नोडल अधिकारी कोविड 19 मंगल सिंह पंवार द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button
Translate »