UTTARAKHAND
मैड ने जाॅलीग्रांट हवाई अड्डा निदेशक के बयान को बताया बेबुनियाद


देहरादून । देहरादून के छात्रों के संगठन मेकिंग डिफरेंस बाय बींग द डिफरेंस (मैड) ने हाल ही में जारी हुए जौलीग्रांट हवाई अड्डे के निदेशक डी के गौतम के बयान पर प्रतिरोध जताया है। डी के गौतम के बयान के अनुसारसोशल मीडिया पर, थानो बचाओं अंदोलन चलाया जा रहा हैं, जो कि कुछ लोगों द्वारा आधी अधूरी जानकारी के साथ भ्रम जाल फैलाने का काम कर रहा हैं, जबकि एयरपोर्ट विस्तार परियोजना का प्रस्ताव पर्यावरण और वन मंत्रालय के दिशा निर्देशों को ध्यान मे रखते हुये लाया गया है और राज्य सरकार काटे जाने वाले पेडो के बदले पौधा रोपण के लिये जगह भी देखी जा रही है।Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.