CAPITALNATIONALUTTARAKHAND
खबर का असर: मुख्यमंत्री ने फौजी की जमीन कब्जाने के मामले में जिलाधिकारी को तुरंत जांच कर रिपोर्ट देने के आदेश
वो सीमा पर देश की एक-एक इंच भूमि की रक्षा करता रहा और यहां भूमाफिया ने कब्जा ली उसकी जमीन
यह कैसा सैन्य धाम जहां सैनिकों की ही जमीन माफिया ने ली कब्जा
जम्मू-कश्मीर में तैनात हैं ले. कर्नल कार्तिक और उनका जुड़वा भाई कर्नल कुकरेती
बड़कली मोहम्मदपुर में रातों-रात भूमाफिया ने काट डाले प्लाॅट, खड़ा कर दिया वैंक्वेट हाॅल
”सैन्य परिवार से ताल्लुख रखने वाले मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र रावत ने समाचार पर रात को ही तुरंत जिलाधिकारी देहरादून को मामले की जांच कर शीघ्रातिशीघ्र आख्या देने के निर्देश दिए हैं , मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की रक्षा करने वाले फौजी परिवारों के साथ सरकार खड़ी है। उन्होंने कहा इस मामले में चाहे कोई कितना भी बड़ा माफिया क्यों न हो बख़्शा नहीं जाएगा और सैन्य परिवार को न्याय दिया जायेगा। ”