POLITICSUTTARAKHAND
त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व के साढ़े तीन वर्ष रहे ऐतिहासिक उपलब्धियों वालेः भगत
एक तो कांग्रेस नेता अपने अंधकारमय भविष्य को लेकर निराश हैं और दूसरे उन्हें है दृष्टि दोष : भाजपा
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
भाजपा तीन अक्तूबर से प्रदेश में सभी मंडलों में प्रशिक्षण वर्ग आयोजित करेगी
देहरादून । प्रदेश भाजपा मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत की अध्यक्षता में प्रादेशिक प्रशिक्षण टोली की बैठक हुई जिसमें आगामी 3 अक्टूबर से पूरे प्रदेश भर में प्रत्येक मंडल में प्रशिक्षण वर्गों का आयोजन कर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रशिक्षण के लिए जिलास्तर पर जिला प्रशिक्षण प्रमुख दो सह जिला प्रशिक्षण प्रमुख इसी प्रकार से प्रत्येक मंडल में भी एक प्रशिक्षण प्रमुख व दो सह प्रशिक्षण प्रमुखों को प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न कराने की जिम्मेदारी दी जाएगी पर विचार किया गया।
बैठक में प्रादेशिक स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रमों को सम्पन्न कराने के लिए ज्योति गैरोला प्रान्त प्रशिक्षण प्रमुख विनय रोहिला, वीरेंद्र बिष्ट, कुंदन परिहार व राजेश कुमार को सह प्रान्त प्रशिक्षण प्रमुख की जिम्मेदारी दी गई है। प्रशिक्षण कार्यक्रम 3 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक सम्पन होंगे जिसमे ज्योति गैरोला देहरादून महानगर, टिहरी उत्तरकाशी विनय रोहिला हरिद्वार उधम सिंह नगर व देहरादून ग्रामीण जिला वीरेंद्र बिष्ट चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी कुंदन परिहार बागेश्वर, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा व राजेश कुमार को नैनीताल चंपावत का प्रशिक्षण प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई।मंडल स्तर पर आयोजित प्रशिक्षण वर्ग में प्रत्येक शक्ति केंद्र का प्रमुख, सम्पूर्ण मंडल कार्यकारिणी, मंडल के हरेक मोर्चा के अध्यक्ष व महामंत्री प्रकोष्ठों के मंडल सयोंजक उस मंडल में निवास करने वाले सभी जिला व प्रान्त स्तरीय कार्यकर्ता व निर्वाचित प्रतिनिधियों को अपेक्षित रखा गया है।
बैठक में प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार , प्रदेश महामंन्त्री राजेन्द्र भंडारी, कुलदीप कुमार व प्रान्त प्रशिक्षण टोली के सदस्य उपस्थित रहे।