CAPITALUTTARAKHANDUttarakhand
DFO साहब चोरी भी और सीना जोरी भी ऐसा तो नहीं चलेगा !

वन विभाग के नाक के नीचे कई माह तक चलता रहा पुस्ता का निर्माण कार्य
डीएफओ साहब किन कारणों से अतिक्रमण को ध्वस्त करना पड़ा, क्या है आपके पास इसका जवाब ?
DFO की धमकी से उत्तराखंड पत्रकारों में आक्रोश
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
मेरे खिलाफ भी बहुत ख़बरें छपती हैं लेकिन मैं उनसे सीख़ लेता हूँ : डॉ.हरक सिंह रावत
पत्रकार को धमकी दिए जाने के मामले में सूबे के वन मंन्त्री डॉ. हरक सिंह रावत ने कहा कि किसी की कोई व्यक्तिगत लड़ाई तो नहीं यदि कोई काम गलत हो रहा है उसे ठीक करना चाहिए न कि पत्रकारों को धमकी देकर उनका मुंह बंद करने का प्रयास करना चाहिए।
उन्होंने कहा पत्रकार अपना काम कर रहे यह अधिकारियों को अपनी कमी स्वीकार करनी चाहिए और अपनी कार्यप्रणाली सुधारनी चाहिए।
इतना ही नहीं डीएफओ साहब को इतना भी ज्ञान नहीं था कि एक पत्रकार की खबर छापने की क्षेत्र सीमा क्या होती है इतना ही नहीं DFO साहब ने पत्रकार को यह कह डाला कि जिस जगह पर अतिक्रमण हुआ है वह उस पत्रकार की क्षेत्र सीमा में नहीं आता है। डीएफओ की इस अज्ञानता की चारों तरफ जग हंसााई रही है खास बात यह है कि अगर पत्रकार अतिक्रमण को लेकर गलत खबर छापी थी तो फिर डीएफओ साहब को किन कारणों से अतिक्रमण को ध्वस्त करना पड़ा इसका जवाब किसी के पास नहीं है। 


