NATIONALUTTARAKHANDWorld News
COVID -19 : ब्राजील को पछाड़ दुनिया में दूसरे स्थान पर पहुंचा भारत
ब्राजील में अब तक 40 लाख 91 हजार 801 लोग इसकी चपेट में आ चुके
आंकड़ों के अनुसार कोरोना से विश्वभर में अब तक 2,65,21,304 लोग संक्रमित हुए और 8,73,260 लोगों की हुई है मौत
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
उत्तराखंड में कोरोना से 950 मिले संक्रमित, 18 की मौत
राज्य में शनिवार को कोरोना के रिकार्ड 950 नए मरीज मिले जबकि 18 की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों की संख्या 23961 जबकि मरने वालों का आंकड़ा 330 पहुंच गया है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार शनिवार को देहरादून में 226, यूएस नगर में 175, हरिद्वार में 133, नैनीताल में 113, अल्मोड़ा में 32, बागेश्वर में सात, चमोली में 30, चम्पावत में 14, पौड़ी में 71, पिथौरागढ़ में आठ, रुद्रप्रयाग में 17, टिहरी में 55,उत्तरकाशी 69 मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।