CRIME

संपत्ति के लालच में दामाद ने सास, ससुर और दो सालियों को हत्या कर घर में ही दिया गाढ़

उधमसिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर में हुई यह सनसनीखेज वारदात

घर के अंदर गढ़े मिले पति-पत्नी और दो बेटियों के शव

देवभूमि मीडिया ब्यूरो
रुद्रपुर : उत्तराखंड के रुद्रपुर में परिवार के चार सदस्यों की हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। दामाद ने डेढ़ साल के अंदर सास, ससुर और दो सालियों की हत्या कर उनके शव घर में ही गाड़ दिए। शुक्रवार को पुलिस ने घर के फर्श की जब खुदाई करवाई तो चारों के शव डेढ़ साल बाद बरामद किए गए। पुलिस के अनुसार संपत्ति पाने के लालच में दामाद ने ससुर सहित चार ससुरालियों की बेरहमी से हत्या करने के बाद 16 महीने से आरोपी दामाद नरेंद्र कॉलोनी में बेखौफ होकर ऐसे रह रहा था कि जैसे कुछ हुआ ही नहीं है।पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक चार हत्याएं करने और उनको घर में ही ठिकाने लगाने के लिए नरेंद्र ने अपने किराएदार विजय गंगवार को संपत्ति में आधा हिस्सा देने का लालच देकर अपने साथ मिला लिया था। पूरे प्रकरण में आरोपी नरेंद्र की पत्नी भी शक के दायरे में है। पुलिस को मिली जानकारी में आरोपी दामाद और उसके साथी को चार हत्याएं करने और उन्हें गड्ढा खोदकर ठिकाने लगाने में दोनों आरोपियों को कुछ छह घंटे लगे। 
उत्तराखंड के रुद्रपुर में तेरह बीघा जमीन और मकान हड़पने की नीयत से दामाद ने किराएदार साथी की मदद से सास-ससुर और दो सालियों की बेरहमी से हत्या कर दी। शवों को घर में ही गड्ढा खोदकर दफनाने के बाद नया फर्श डाल दिया। करीब 16 महीने बाद पुलिस ने घर के भीतर फर्श की खुदाई कर आरोपी दामाद नरेंद्र गंगवार के ससुर हीरालाल, सास हेमवती, उनकी बेटी दुर्गा और पार्वती के शव बरामद कर लिए हैं।
आईजी अजय रौतेला ने शुक्रवार को पुलिस कार्यालय में पत्रकारों को बताया कि मूल रूप से पैगानगरी तहसील मीरगंज थाना (बरेली) निवासी 65 वर्षीय हीरालाल वर्ष 2006 में परिवार के साथ राजा कॉलोनी ट्रांजिट कैंप में बस गए थे। उनके पास गांव में 18 बीघा जमीन और मकान था। गांव छोड़ने से पहले उन्होंने पांच बीघा जमीन बेच दी थी और इससे मिले रुपये से यहां मकान बनाया था। 
उनके साथ पत्नी हेमवती, बेटी लीलावती, दुर्गा और पार्वती रहते थे। हीरालाल ने गांव की 13 बीघा जमीन को बटाई पर वहीं के रहने वाले कुंवर सेन को दिया था। वर्ष 2008 में लीलावती की शादी नरेंद्र गंगवार निवासी ग्राम खेड़ा सराय थाना शीशगढ़ (बरेली) से हुई थी। ससुर की संपत्ति हड़पने के लिए नरेंद्र ने इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया।
आईजी ने बताया कि मृतक की बेटी और आरोपी की पत्नी लीलावती ने पूरे प्रकरण की जानकारी होने से इनकार किया है लेकिन साढ़े 16 महीने तक उसके माता, पिता और दो बहनें गायब रहीं, इसकी जानकारी उसे न होना संदेह पैदा करता है। पूरे मामले में लीलावती की संलिप्तता होने की बात सामने आ रही है। पुलिस उससे भी पूछताछ कर रही है।
ससुर सहित चार ससुरालियों की हत्या कर शवों को ठिकाने लगाने के कुछ महीने बाद नरेंद्र ने मकान में दो हजार रुपये महीने पर एक किराएदार रखा। कुछ समय पूर्व ही किराएदार ने कमरा खाली किया। एसओ ललित जोशी ने बताया कि कमरा खाली कर जा चुके किराएदार की तलाश की जा रही है। उससे भी इस संबंध में पूछताछ की जाएगी।
चार हत्याएं करने का आरोपी नरेंद्र और उसका किरायदार विजय सिडकुल की कंपनियों में काम करते हैं। आईजी ने बताया कि नरेंद्र सिडकुल की एक कंपनी में क्वालिटी डिपार्टमेंट में है। वहीं उसका साथी विजय भी सिडकुल की एक अन्य कंपनी में काम करता है। 

Related Articles

Back to top button
Translate »