CPA की सदस्यता शुल्क से छोटे देशों को मिलेगी छूट : विधानसभा अध्यक्ष
Commonwealth Parliamentary Association उप समिति की बैठक
सिंगापुर से Commonwealth Parliamentary Association के कोषाध्यक्ष समशुल स्कन्दर की अध्यक्षता में हुई बैठक
राष्ट्रमंडलीय संसदीय संघ के 65वें सम्मेलन के बजट पर किया गया विचार
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद अग्रवाल ने गुरुवार को राष्ट्रमंडलीय संसदीय संघ (CPA) की कार्यकारी समिति की बैठक में विधानसभा भवन देहरादून से आनलाईन प्रतिभाग किया। सवा घंटे चली Commonwealth Parliamentary Association की इस बैठक के दौरान उन्होंने वित्त उप समिति की बैठक में विशेष रूप से प्रतिभाग किया।
वित्त उप समिति की बैठक का शुभारम्भ सिंगापुर से Commonwealth Parliamentary Association के कोषाध्यक्ष समशुल स्कन्दर की अध्यक्षता में हुई। बैठक के दौरान पिछली बैठकों की रिपोर्ट पर चर्चा की गयी। इस दौरान पिछली बैठक में लिये गये निर्णयों पर कृत कार्यवाही का विवरण उप-समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। वित्त उप-समिति की बैठक में विभिन्न देशों के दस सदस्यों ने प्रतिभाग किया। बैठक लंदन से संचालित की गयी।
बैठक में वित्तीय वर्ष 2019 के बजट एवं वार्षिक प्रतिवेदन का प्रस्तुतिकरण लेखों का आडिट हो जाने के उपरान्त CPA की कार्यकारी समिति के समक्ष रिपोर्ट रखी जायेगी। Commonwealth Parliamentary Association सचिवालय का वर्ष 2021 के लिए बजट एवं 2022 के बजटीय अनुमान पर चर्चा की गयी। इस दौरान 2021 में कनाडा में आयोजित होने वाले राष्ट्रमंडलीय संसदीय संघ के 65वें सम्मेलन के बजट पर भी विचार किया गया। इस दौरान CPA की सदस्यता शुल्क पर भी चर्चा की गयी। Commonwealth Parliamentary Association की आय बढ़ाने के उद्देश्य से नये स्रोतों पर भी विचार किया गया। कोविड-19 के परिणामस्वरूप Commonwealth Parliamentary Association की कार्यकारी समिति में विभिन्न गतिविधियों से होने वाली हानि के सम्बन्ध में भी चर्चा की गयी।