UTTARAKHAND
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने गैरसैंण में भूमिधर बनकर दिया रिवर्स पलायन का बड़ा संदेश
गैरसैंण में भूमिधर बनने की जानकारी मुख्यमंत्री ने ट्वीटर और फेसबुक के माध्यम से दी
गैरसैंण के रास्ते ही समूचे उत्तराखंड का विकास किया जा सकता है, सबसे पहले जनप्रतिनिधियों को ही रिवर्स पलायन करना होगाः सीएम
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत गैरसैंण के भूमिधर बन गये हैं। यह जानकारी मुख्यमंत्री ने ट्वीटर और फेसबुक के माध्यम से दी है। मुख्यमंत्री ने रिवर्स पलायन का बड़ा संदेश देते हुए कहा कि “गैरसैंण जनभावनाओं का प्रतीक है। गैरसैंण हर उत्तराखंडी के दिल में बसता है। लोकतंत्र में जनभावनाएं सर्वोपरि होती हैं।
रिवर्स पलायन से ही सुधरेगी पहाड़ों की तस्वीर और तकदीर। मैं और मेरी सरकार उत्तराखंड को उसके प्राकृतिक स्वरूप में ले जाने को वचनबद्ध है। पहल तो हम सब को व्यक्तिगत करनी होगी।
स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर मैं भी गैरसैंण का विधिवत भूमिधर बन गया हूँ।||जय गैरसैंण, जय उत्तराखण्ड||
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) August 16, 2020