EXCLUSIVE
श्री राम जन्मभूमि : तारीखें जो हो गईं इतिहास के पन्नों में दर्ज

पूरी पटकथा 22-23 दिसंबर, 1949 को अयोध्या में लिखी गई
वर्ष 1990 में सुरक्षा बलों की गोलियों से कारसेवकों की मौत और 6 दिसंबर, 1992 को विवादित ढांचा ध्वंस जैसी घटनाएं घटीं

वर्ष 1528 के विवाद से लेकर वर्ष 2020 तक और वर्ष 1949 तक हिंदुओं ने रामजन्म भूमि की मुक्ति के लिए 76 युद्ध लड़े। इनमें कई लोग मारे गए। पर, जिस लड़ाई के बाद मंदिर निर्माण की शुरुआत होने जा रही है, उसकी पूरी पटकथा 22-23 दिसंबर, 1949 को अयोध्या में लिखी गई। भीषण संघर्ष के बाद वर्ष 1990 में सुरक्षा बलों की गोलियों से कारसेवकों की मौत और 6 दिसंबर, 1992 को विवादित ढांचा ध्वंस जैसी घटनाएं घटीं, लेकिन सफलता 1949 में लिखी गई संघर्ष की एक पटकथा को ही मिली।



