CRIMEENTERTAINMENT

सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने रिया के खिलाफ पटना में लिखाई रिपोर्ट

रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के खिलाफ FIR दर्ज 

इन सात  बिंदुओं पर चाहते हैं सुशांत के पिता पुलिस से जांच 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो
फिल्म एक्टर सुशांत सिंह की रहस्यमयी मौत ने उस वक्त एक नया मोड़ ले लिया जब उनके पिता कृष्ण किशोर सिंह ने सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। पटना के राजीवनगर थाना में बेटे की खुदकुशी को लेकर रिया चक्रवर्ती पर FIR  में उन्होंने रिया पर सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। रिया के अलावा इंद्रजीत चक्रवर्ती, संध्या चक्रवर्ती, शोविक चक्रवर्ती, श्रुति मोदी, सैमियल मिरांडा पर आईपीसी की धारा 406, 420, 341, 323, 342 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। FIR के अनुसार सुशांत सिंह के पिता ने रिया चक्रवर्ती पर सुशांत के पैसे गबन करने, बेइमानी, धोखाधड़ी, बंधक बनाकर रखने और आत्महत्या के लिए मजबूर करने आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सुशांत के एक बैंक अकाउंट में 17 करोड़ रुपये थे जिसका पैसा एक ऐसे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया गया, इस ट्रांजेक्शन का सुशांत से कोई लेना-देना नहीं था।
वहीं इस FIR में सुशांत के पिता ने बताया कि कैसे उनका बेटा फिल्म लाइन को छोड़कर ऑर्गेनिक खेती करना चाह रहा था लेकिन रिया ने ऐसा नहीं करने दिया। इसके साथ ही, उन्होंने रिया पर सुशांत को अपने और अपने परिवालों के लिए इस्तेमाल कर करियर बर्बाद करने धमकी तक देने से जैसे संगीन आरोप लगाए हैं।
सुशांत के पिता ने FIR में पुलिस ने सात बिंदुओं पर जांच करने की मांग करते हुए FIR में कहा है …….
1-साल 2019 से पहले जब मेरे बेटे सुशांत सिंह को कोई दिमागी परेशानी नहीं थी तो रिया के संपर्क में आने के बाद अचानक क्या हुआ कि अचानक सुशांत सिंह को दिमागी रुप से परेशानी हो गई। इसकी जांच की जाए?
2-यदि इस दौरान वह मानसिक रुप से परेशान था या उसका कोई दिमागी इलाज चल रहा था तो इस संबंध में हमसे लिखित या मौखिक अनुमति क्यों नहीं ली गई जबकि कोई व्यक्ति मानसिक रूप से बीमार होता है तो उसके सारे अधिकार उसके परिवार के पास ही रहते हैं। इसकी जांच की जाएं?
3-इस दौरान जिन डॉक्टरों ने रिया के कहने से मेरे बेटे सुशांत सिंह का इलाज किया है मुझे लगता है कि ये डॉक्टर भी रिया के साथ इस सारे षडयंत्र में शामिल थे। इस बात की जांच होनी चाहिए कि उन्होंने क्या इलाज किया और कौन-कौन सी दवाईंया मेरे बेटे को दी?
4-जब रिया को पता था कि मेरे बेटे की मानसिक हालत नाजुक चल रही है तो इस स्थिति में उसका ठीक तरीसे से इलाज न करवाना और उसके इलाज के सारे कागजात अपने साथ ले जाना और मेरे बेटे को उस नाजुक हालत में अकेला छोड़ देना और उससे हर तरह से संपर्क तोड़ लेना। जिसके कारण मेरे बेटे ने आत्महत्या कर ली तो उसकी मौत के जिम्मेदार रिया एवं इसके परिवार एवं सहयोगी है है, इसकी जांच की जाए?
5-मुझे अपने बेटे के खाते के बैंक एकाउंट की स्टेटमेंट से पता लगा कि पिछले एक साल में करीब 17 करोड़ रुपये मेरे बेटे के इस खाता नंबर 1011972591 कोटक महिन्द्र में रहा था, इस दौरान करीब 15 करोड़ रुपये निकाला है इस खाता से। ऐसे खातों में ट्रांसफर हुआ है जिनसे मेरे बेटे का कोई लेना-देना नहीं था। मेरे बेटे के सभी खातों की जांच की जाए कि इन बैंकों/क्रैडिट कार्ड से कितना पैसा रिया ने अपने परिजनों एवं सहयोगियों के साथ धोखेबाजी एवं षडयंत्र से ठगा है?
6-इस प्रकरण में पहले सुशांत सिंह का अभिनय जगत में पूरा नाम था तो ऐसे क्या कारण रहे कि रिया के आ के बाद सुशांत सिंह की फिल्में एकदम से कम हो गई। इसकी जांच की जाए?
7-मेरे बेटा सुशांत सिंह ऑर्गेनिक खेते के व्यवसाय के लिए कुर्ग केरल अपने दोस्त महेश के साथ जाना चाहता था। जिसके लिए वो जमीन की तलाश कर रहे थे। जब रिया को इस बात का पता चला तो उसने इस बात का विरोध किया और उसने सुशांत को धमकी दी मैं तुम्हारे इलाज के सारे पेपर मीडिया में हाइलाइट कर दूंगी और अपने अच्छे रसूख से तुम्हारा सबकुछ बर्बाद कर दूंगी। लेकिन जब सुशांत सिंह ने रिया की इस बात का विरोध किया तो रिया को लगा कि सुशांत सिंह अब उसके किसी काम का नहीं रहा है। उसके बाद रिया वहां से लैपटॉप, कैश, जेवर, क्रेडिक कार्ड, इलाज के दस्तावेज, पिन नंबर पासवर्ड सब लेकर चली गई। इस प्रकरण की जांच की जाए?

Related Articles

Back to top button
Translate »