मौसम के पूर्वानुमान और चेतावनी को लोगों तक पहुंचाने के सिस्टम को मजबूत बनाने पर जोर
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने जिलाधिकारियों को लिखे पत्रों में तीन से लेकर सात जुलाई तक राज्य में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा, भारी से बहुत भारी वर्षा तथा आंधी तूफान के साथ आकाशी बिजली गिरने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। प्राधिकरण ने इसके लिए गाइडलाइन जारी की है।
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का पत्र पढ़ने के लिए क्लिक करें
वहीं मानसून के दौरान राज्यों में आकाशीय बिजली एवं आंधी तूफान की चेतावनी के संबंध में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने राज्यों के आपदा प्रबंधन प्राधिकरणों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग पर बैठक की।
बैठक में एनडीएमए के सदस्य ले.जनरल(रि.) सय्यद अता हसनैन, राजेंद्र सिंह, कमल किशोर ने सभी राज्यों से आकाशीय बिजली एवं आंधी तूफान को लेकर तैयारी की जानकारी ली। बैठक में उत्तराखंड से प्रभारी सचिव एसए मुरुगेसन, निदेशक डॉ. पीयूष रौतेला, राहुल जुगरान शामिल हुए।
बैठक में प्राधिकरण ने सभी राज्यों को कम समय में बेहतर तरीके से जनसमुदाय तक मौसम के पूर्वानुमान, चेतावनी और सलाह को पहुंचाने को कहा। जागरूकता के माध्यम से आकाशीय बिजली एवं आंधी तूफान के संबंध में लोगों को सूचना देने को कहा गया। पूर्वानुमान तथा वार्निंग सिस्टम की मजबूती पर जोर दिया गया।