COVID -19UTTARAKHAND

COVID -19 : प्रदेश में मिले 1655 कोरोना पॉजिटिव तो 886 हुए ठीक

कोरोना संक्रमितों की सेहत में लगातार सुधार भी देखने को मिल रहा है

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

एम्स ऋषिकेश में बृहस्पतिवार को तीन अन्य सैंपल कोविड पॉजिटिव

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में बृहस्पतिवार को तीन अन्य सैंपल कोविड पॉजिटिव आए हैं, इनमें एक पेशेंट 8 जून व दो 9 जून को एम्स ओपीडी में जांच के लिए आए थे,जहां इनका कोविड सैंपल लिया गया था।
एम्स ने बताया कि हरिसन एंक्लेव गोविंदपुरम गाजियाबाद निवासी एक 25 वर्षीय महिला जो कि बीती 8 जून को पेनक्रियाटिटिस की शिकायत के साथ एम्स की इमरजेंसी में आई थी, उपचार से पूर्व इनका कोविड सैंपल लिया गया व उसे कोविड आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया। जिसकी रिपोर्ट बृहस्पतिवार को कोविड पॉजिटिव आई है, यह महिला एसिम्टमेटिक (जिसमें रोग के लक्षण नहीं दिखाई पड़ते) हैं।
उधर दूसरी ओर दिल्ली से खंडी गांव, जनपद रुद्रप्रयाग निवासी एक 50 वर्षीया महिला व 21 वर्षीया युवती 9 जून को ऋषिकेश पहुंची थी, जिन्हें उसी दिन सीमा डेंटल कॉलेज में कोरंटाइन किया गया था, साथ ही उन्हें एम्स ओपीडी में कोविड सैंपल के लिए लाया गया था, इन दोनों की रिपोर्ट भी बृहस्पतिवार को कोविड पॉजिटिव आई है। इस बाबत स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को सूचित कर दिया गया है।
देहरादून : उत्तराखंड के गढ़वाल व कुमाऊं मंडल के पर्वतीय जिलों में संक्रमितों की संख्या में आज एक बार फिर बढ़ोत्तरी देखने को मिली। जैसे- जैसे सैंपलिंग की जांच की रफ़्तार बढ़ रही है वैसे -वैसे कोरोना सक्रमितों की संख्या में भी इज़ाफ़ा हो रहा है , लेकिन इसके बीच सुखद समाचा यह भी है की कोरोना संक्रमितों की सेहत में लगातार सुधार भी देखने को मिल रहा है।  
स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार दोपहर जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में नए 75 मामले सामने आए हैं। जबकि 837 कोरोना संक्रमित ठीक भी हुए हैं, वहीं प्रदेशभर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1637 पहुंच गई है।जिसके सायं तक रिपोर्ट आ जाने के बाद बढ़ने की संभावना है।  
गुरुवार को जो 75 नए मामले सामने आए हैं उनमें सबसे ज्यादा 30 मरीज टिहरी जिले में आए हैं। जबकि देहरादून और हरिद्वार जिले में 16 और 15 नए मरीज सामने आए हैं।
स्वास्थ्य विभाग को गुरुवार को 11 सौ संदिग्ध मरीजों की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है। वहीं संदिग्धों की पहचान कर विभाग ने 819 लोगों के सैंपल जांच के लिए प्रयोगशालाओं को भेज दिए  हैं।  
वहीं, स्वास्थ्य विभाग की रात 9 बजे जारी रिपोर्ट के अनुसार देहरादून में कोरोना संक्रमण के 13 मामलों सहित राज्य में 18 नये केस मिले हैं। टिहरी गढ़वाल में तीन, उत्तरकाशी व हरिद्वार जिला में एक-एक मामला मिला है। देहरादून में  कोरोना संक्रमित होने वालों में एक हेल्थ वर्कर भी है। वहीं 11 लोग नई दिल्ली, यूपी, महाराष्ट्र से यात्रा करके उत्तराखंड पहुंचे हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में अब तक कोरोना संक्रमित 16 लोगों की मृत्यु हो गई है,लेकिन अभी तक किसी की भी मृत्यु कोरोना संक्रमण से होने की पुष्टि नहीं हुई है। एक दिन पहले दस जून को 52 वर्षीय मुजफ्फरनगर निवासी एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है। यह व्यक्ति 9 जून को एम्स ऋषिकेश में भर्ती हुआ था। मृत्यु के बाद जांच में उसके कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मिली है। उसकी मृत्यु का कारण कोरोना संक्रमण नहीं है। 

Related Articles

Back to top button
Translate »