COVID -19UTTARAKHAND
COVID -19 : प्रदेश में मिले 1655 कोरोना पॉजिटिव तो 886 हुए ठीक
कोरोना संक्रमितों की सेहत में लगातार सुधार भी देखने को मिल रहा है
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
एम्स ऋषिकेश में बृहस्पतिवार को तीन अन्य सैंपल कोविड पॉजिटिव
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में बृहस्पतिवार को तीन अन्य सैंपल कोविड पॉजिटिव आए हैं, इनमें एक पेशेंट 8 जून व दो 9 जून को एम्स ओपीडी में जांच के लिए आए थे,जहां इनका कोविड सैंपल लिया गया था।
एम्स ने बताया कि हरिसन एंक्लेव गोविंदपुरम गाजियाबाद निवासी एक 25 वर्षीय महिला जो कि बीती 8 जून को पेनक्रियाटिटिस की शिकायत के साथ एम्स की इमरजेंसी में आई थी, उपचार से पूर्व इनका कोविड सैंपल लिया गया व उसे कोविड आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया। जिसकी रिपोर्ट बृहस्पतिवार को कोविड पॉजिटिव आई है, यह महिला एसिम्टमेटिक (जिसमें रोग के लक्षण नहीं दिखाई पड़ते) हैं।
उधर दूसरी ओर दिल्ली से खंडी गांव, जनपद रुद्रप्रयाग निवासी एक 50 वर्षीया महिला व 21 वर्षीया युवती 9 जून को ऋषिकेश पहुंची थी, जिन्हें उसी दिन सीमा डेंटल कॉलेज में कोरंटाइन किया गया था, साथ ही उन्हें एम्स ओपीडी में कोविड सैंपल के लिए लाया गया था, इन दोनों की रिपोर्ट भी बृहस्पतिवार को कोविड पॉजिटिव आई है। इस बाबत स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को सूचित कर दिया गया है।