COVID -19UTTARAKHAND
कोविड-19ः उत्तराखंड से जांच के लिए नई दिल्ली भी भेजे जाएंगे सैंपल
![](https://devbhoomimedia.com/wp-content/uploads/2020/05/corona-virus_sampleing.jpg)
स्वास्थ्य सचिव ने हरिद्वार व ऊधमसिंह नगर जिलों को 300-300 सैंपल नई दिल्ली भेजने के निर्देश दिए
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून। राज्य में कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने हरिद्वार तथा ऊधम सिंह नगर जिलों को 300-300 सैंपल एनसीडीसी नई दिल्ली को जांच के लिए भेजने के निर्देश दिए हैं, ताकि राज्य की लैब पर सैंपल जांच का दबाव कम हो सके।
स्वास्थ्य सचिव नेगी ने शनिवार को सभी जिलाधिकारियों और मुख्य चिकित्साधिकारी के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग पर वार्ता की और व्यवस्थाओं की समीक्षा की। इस दौरान भारत सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण की निगरानी के लिए नियुक्त नोडल अदिकारी एवं संयुक्त सचिव निधिमणी त्रिपाठी भी उपस्थित रहीं।
स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि भारत सरकार की टीम ने संयुक्त सचिव निधिमणी त्रिपाठी के नेतृत्व में टिहरी गढ़वाल का भ्रमण किया और सभी व्यवस्थाओं और तैयारियों को गाइड लाइन के अनुसार संतोषजनक बताया।
उन्होंने सभी जिलों का आश्वस्त किया कि वित्तीय संसाधनों को उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह उनके साथ खड़ी है। जिलों को अस्पतालों में आवश्यक उपकरण, वेंटीलेटर, आक्सीजन उपकरण आदि संसाधनों को पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराने को प्राथमिकता देनी होगी।