भारत-चीन के मिलिट्री कमांडरों के बीच साढ़े पांच घंटे तक चली बैठक कई मुद्दों पर हुई चर्चा !
दोनों देशों के बीच मोल्डो में हुई बातचीत, टकराव की जगह से 20 किलोमीटर की दूरी है मोल्डो
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून : भारत और चीन के सैन्य अधिकारियों की बैठक बीते लगभग दो महीने से LAC पर चल रहे तनाव को कम करने के लिए बुलाई गई थी। भारतीय सेना के अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह ने भारत की ओर से बैठक की अगुवाई की जबकि चीन की तरफ से समझौता बैठक का नेतृत्व दक्षिण शिनजियांग सैन्य क्षेत्र के कमांडर मेजर जनरल लियू लिन ने किया। सूत्रों ने बताया कि इस बातचीत के बाद लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह लेह लौट आए हैं। । वहीं बैठक टकराव की जगह से 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मोल्डो में हुई। भारत और चीन के बीच मौजूदा विवाद को निपटाने के लिए दोनों देशों के बीच कॉर्प कमांडर स्तर पर यह बैठक बुलाई गई थी।
भारतीय सेना के प्रवक्ता ने बैठक में हुई बातचीत के बारे में कोई खास विवरण तो नहीं दिया लेकिन उन्होंने यह जरूर बताया कि गतिरोध को हल करने के लिए भारत और चीन सैन्य एवं राजनयिक स्तर पर संपर्क में हैं। वहीं सूत्रों ने बताया कि दोनों सेनाओं में स्थानीय कमांडरों के स्तर पर अब तक 12 दौर की बातचीत हो चुकी है जिसमें मेजर जनरल रैंक के अधिकारियों के बीच तीन दौर की बातचीत भी शामिल है। उक्त वार्ता का कोई ठोस नतीजा नहीं निकलने पर ही शनिवार को लेफ्टिनेंट जनरल स्तर पर बातचीत हुई है।
इधर भारत सरकार की आधिकारिक वेब साइट पीआईबी ने कहा है कि भारत और चीन के अधिकारी, भारत-चीन सीमा क्षेत्रों में वर्तमान स्थिति के समाधान के लिए स्थापित सैन्य और राजनयिक माध्यमों के जरिये निरंतर प्रयासरत हैं। इसलिए, वर्तमान स्थिति में इन प्रयासों को लेकर कोई भी अटकल या निराधार रिपोर्टिंग मददगार नहीं होगी और मीडियों को ऐसी रिपोर्टिंग से परहेज करने की सलाह दी जाती है।