Uttrakhand News : अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा अभियान
रिपोर्ट- गौरव गुप्ता- हल्द्वानी : हल्द्वानी में प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ एक बार फिर से बड़ा अभियान चलाते हुए जेसीबी चलाई है। सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने पुलिस और नगर निगम के साथ संयुक्त अभियान चलाते हुए तिकोनिया चौराहे से वर्कशॉप लाइन तक अतिक्रमण हटाया।
साथ ही अतिक्रमण करते हुए सड़क पर लगाए गए फड़ और ठेलों को जप्त भी किया है। सड़क पर अतिक्रमण किए गए दर्जनों दुकानदारों का चालान किया गया है। अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान व्यापारियों की प्रशासन के साथ नोंक झोंक भी हुई है।
सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह ने बताया कि त्यौहारी सीजन में लगातार जाम की स्थिति को देखते हुए अतिक्रमा हटाओ अभियान चलाया जा रहा है जो भी सड़कों पर अतिक्रमण कर रहे हैं उन्हें चेतावनी दी जा रही है और यह अभियान लगातार जारी रहेगा।