COVID -19

COVID -19 : क्‍वारेंटाइन के दौरान महिला की मौत, प्रदेश में मरीजों की संख्या पहुंची 92

पौड़ी जिले के रिखणीखाल विकास खंड के रेवा गांव के क्‍वारेंटाइन सेंटर में रह रही एक 70 वर्ष की बुजुर्ग महिला की मौत

देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना का संक्रमण के मामले दिन-प्रतिदिन  बढ़ते जा रहे हैं। रविवार को ऋषिकेश निवासी एक 27 वर्षीय युवक के दो दिन पूर्व मुंबई महाराष्ट्र से लौटने के बाद कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। मुंबई में काम करने वाला यह युवक ऋषिकेश के आशुतोष नगर निकट ऋषि लोक कॉलोनी का रहने वाला बताया गया है। युवक शुक्रवार के शुक्रवार को  मुंबई से लौटने के बाद होम क्वॉरेंटाइन पर रखा गया था। शनिवार को एम्स ऋषिकेश में इसकी आवश्यक जांच और सैंपल लिया गया। शनिवार देर रात करीब 12 बजे जांच के दौरान युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एम्स निदेशक प्रोफेसर रविकांत ने पुष्टि करते हुए बताया कि इस संबंध में स्टेट कंट्रोल रूम को रिपोर्ट भेजी जा रही है।
वहीं पौड़ी जिले के रिखणीखाल विकास खंड के रेवा गांव के क्‍वारेंटाइन सेंटर में रह रही एक 70 वर्ष की बुजुर्ग महिला की मौत होने का समाचार मिला है। रिखणीखाल के ब्लॉक प्रमुख मनोहर प्रसाद ध्यानी के अनुसार बुजुर्ग गायत्री देवी एक सप्ताह पूर्व ही दिल्ली से गांव वापस आईं थी और क्‍वारेंटाइन सेंटर में रह रही थी। उन्होंने बताया कि गायत्री देवी को पहले तो उल्टी हुई और उसके कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई। लेकिन महिला की मौत कोरोना संक्रमण से ही हुई है अभी इस बात की पुष्टि न तो जिला प्रशासन ने ही की है और न स्वास्थ्य विभाग ने ही पुष्टि की है। 
वहीं, शनिवार को उत्तराखंड से नौ नए मरीज सामने आए थे । इनमें चार देहरादून, चार ऊधमसिंहनगर और एक नैनीताल में संक्रमित पाया गया था । इनमें युवक 10 साल का भी शामिल है। बीते आठ दिन के दौरान उत्तराखंड में कोरोना के 29 नए मामले आ चुके हैं। जबकि सूबे के ऊधमसिंहनगर जिले में बीते 17 दिन में कोरोना के 16 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में अब संक्रमितों की संख्या 94 पहुंच गई है। इनमें 54 स्वस्थ्य हो चुके हैं। 

Related Articles

Back to top button
Translate »