UTTARAKHAND
वीडियोः हर बात पर सरकार को घेरने वालों, जरा गौर से सुनो उत्तराखंड पहुंचे इन प्रवासियों की बात
देशभर में फंसे लोगों के साथ समन्वय बनाने से लेकर उन तक परिवहन सुविधा पहुंचाना कोई आसान टास्क नहीं है
उनको बसों से उत्तराखंड तक पहुंचाना, मार्ग में जगह-जगह सुविधाओं का ध्यान रखना, खानपान, ठहरने की व्यवस्थाएं जुटाना बड़ी प्लानिंग का काम
उत्तराखंड पहुंचने वाले प्रवासी खुश हैं, राज्य में पहुंचाने के लिए उपलब्ध सुविधाओं को लेकर कहते हैं कि सरकार ने हमारे लिए काफी कुछ किया
प्रवासियों ने उस नियोजित सिस्टम को देखा है, जिसकी वजह से आज वो अपने प्रदेश में,अपने गांव या अपने शहर में हैं
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून। लॉकडाउन में फंसे प्रवासियों को उत्तराखंड लाने का सिलसिला शुरू हो गया है और सरकार ने निश्चय किया है कि उन सभी प्रवासियों को उनके घरों तक पहुंचाएंगे, जिन्होंने यहां आने के लिए पंजीकरण किया है। अभी बसों से लोगों को राज्य में लाया जा रहा है। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सभी गाइडलाइन का पालन करते हुए लोगों को राज्य में लाया जा रहा है। प्रदेश सरकार ने केंद्र से अन्य राज्यों में फंसे लोगों को उत्तराखंड पहुंचाने का अनुरोध किया है।
देशभर में फंसे लोगों के साथ समन्वय बनाने से लेकर उन तक परिवहन सुविधा पहुंचाना कोई आसान टास्क नहीं है। उनको बसों से उत्तराखंड तक पहुंचाना, मार्ग में जगह-जगह उनकी सुविधाओं का ध्यान रखना, खानपान, ठहरने की व्यवस्थाएं जुटाना आसान नहीं है। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जरूरी गाइड़लाइन का शतप्रतिशत पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखा, सैनिटाइजेशन तथा क्वारान्टाइन की व्यवस्था की जा रही है।
उत्तराखंड पहुंचने वाले प्रवासी खुश हैं और उनको यहां तक पहुंचाने के लिए उपलब्ध कराई गईं सुविधाओं को लेकर उनका कहना है कि उत्तराखंड की सरकार ने हमारे लिए काफी कुछ किया है। आज हम अपने घरों की ओर जा रहे हैं तो इसमें सरकार का बड़ा योगदान है। प्रवाासियों को उत्तराखंड में अपने शहर, गांव तक पहुंचाने की चुनौतियों का नियोजित तरीके से सामना करके सरकार ने उन लोगों को तो आइना दिखा ही दिया है, जो छोटी छोटी कमियों पर भी सरकार को घेरने में पीछे नहीं हटते। प्रवासियों ने उस नियोजित सिस्टम को देखा है, जिसकी वजह से आज वो अपने प्रदेश में,अपने गांव या अपने शहर में हैं।
प्रदेश सरकार के अनुसार शुक्रवार की शाम तक हरियाणा,चंडीगढ़,उत्तर प्रदेश,राजस्थान,दिल्ली,पंजाब, गुजरात और अन्य राज्यों से 23,794 प्रवासियों को उत्तराखंड लाया जा चुका है। अभी तक अन्य राज्यों से उत्तराखंड आने के लिए 179615 लोगों ने आनलाइन पंजीकरण कराया है। वहीं राज्य में एक जनपद से दूसरे जनपद में जाने वालों की कुल संख्या 34,886 है। उत्तराखंड से अन्य राज्यों को जाने के लिए 21,717 लोगों ने आनलाइन पंजीकरण कराया है। इनमें से 6378 को भेजा जा चुका है।
बगोली बताते हैं कि बाहर से प्रवासियों को लाने की प्रक्रिया नियोजित तरीके से होती है। इसमें जिलों में एक दिन में कितने लोगों की व्यवस्था हो सकती है, उसके आधार पर टाइमटेबल बनाया जाता है। उसी के आधार पर लोगों को लाया जा सकता है। जिन लोगों ने भी आने के लिए पंजीकरण कराया है, उन सभी को लाने के लिए राज्य सरकार व्यवस्थाएं कर रही हैं। इसमें मेडिकल जांच, सोशल डिस्टेंसिंग, क्वारान्टाइन आदि तमाम तरह की सावधानियां भी बरतनी होती हैं।