देहरादून। लॉकडाउन में लंबे इंतजार के बाद अब शराब के शौकीनों के लिए अच्छी खबर आई है, प्रदेश सरकार ने सोमवार से शराब की दुकानों को खोलने पर विचार कर रही है लेकिन ये दुकानें भी नियत समय का पालन करते हुए सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक ही खुलेंगी। प्रदेश सरकार ने प्रदेश में केंद्र सरकार की नई गाइडलाइन के अनुसार अब व्यवसायिक गतिविधियों को शुरू करने का निर्णय लिया है।
हालांकि केंद्र द्वारा भेजी गई लॉक डाउन -3 की गाइडलाइन में शराब की दुकानों, सिगरेट और पान मसाला आदि की दुकानों को बंद करने का उल्लेख नहीं किया है। लेकिन प्रदेश को हो रहे आर्थिक नुकसान के चलते प्रदेश सरकार शराब की दुकानों को भी खोलने की तैयारी कर रही है।
गौरतलब हो कि नई आबकारी नीति जारी होने और नए लाइसेंस जारी करने के बाद इस साल पहली बार इन दुकानों के खोलने की प्रक्रिया शुरू हो सकेगी। लेकिन बढ़ते लॉक डाउन के चलते कई जिलों में अभी तक शराब की नई दुकानों के लिए स्टॉक नहीं उठ पाया है इसलिए यह जरूरी नहीं है कि शराब की दुकानों के खुलने के बाद भी ग्राहकों को सभी दुकानों में उनकी पसंददीदा शराब मिल जाए, इसके लिए शराब के शौकीनों को थोड़ा और इंतज़ार करना पड़ सकता है, और जो शराब उपलब्ध होगी उसी से अपनी प्यास बुझाने को मज़बूर भी होना पड़ सकता है। इसका एक कारण यह भी है कि कई जिलों में अभी तक लॉक डाउन के चलते नई दुकानों के लिए पर्याप्त शराब का स्टॉक नहीं उठ पाया है।