PAURI GARHWAL

SRHU वीडियो क्रान्फ्रंसिंग से दे रहा सुदूरवर्ती ग्राम्यांचलों में स्वास्थ्य परामर्श

50 लोगों को वीडियो काॅन्फ्रंसिंग के माध्यम से दिया नि:शुल्क स्वास्थ्य परामर्श  

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

पौड़ी गढ़वाल । स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) हिमालयन अस्पताल की ओर से पहाड़ के दूर-दराज इलाकों में रह रहे ग्रामीणों के लिए अस्पताल की ओर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गैस्ट्रो सर्जन डाॅ. मयंक नौटियाल ने निशुल्क परामर्श दिया।

पौड़ी गढ़वाल के डबरालस्यूं पट्टी स्थित द्वारीखाल ब्लाॅक में तिमली ग्राम में टेलीमेडिसिन सेंटर स्थापित किया गया है। जिसमे एसआरएचयू हिमालयन अस्पताल के गैस्ट्रो सर्जन डाॅ. मंयक नौटियाल वीडियो काॅन्फ्रंसिंग के माध्यम से लगभग 50 लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श दिया। ग्राम तिमली व आस-पास के क्षेत्रीय लोगों ने इस अवसर पर गैस्ट्रो सर्जन डाॅ. मयंक नौटियाल सेे टेलीमेडिसिन सेंटर में पहुंचकर पेट, उदर, गैस, अपच, आंतों व लिवर से संबंधित रोगों के निस्तारण की जानकारी ली। रोगियों ने चिकित्सक से पूछा किन किन सावधानियों को रख कर पेट संबंधित विकारों से बचा जाए।

इस अवसर पर  एसआरएचयू के मीडिया एंड पब्लिसिटी विभागाध्यक्ष डाॅ. रोमिल भटकोटी ने बताया कि आगे भी पहाड़ में रह रहे लोगों के लिए स्वास्थ्य परामर्श सेवाएं चलती रहेंगी। उन्होंने कहा कि वीडियो काॅन्फ्रंसिंग के माध्यम से ही रोगियों को चिकित्सकों द्वारा परामर्श मिलता रहेगा। टेलीमेडिसिन सेंटर में ग्रामीणों ने सोशियल डिसटेंसिंग नियम का पूर्ण रूप् से पालन किया। वीडियों काॅन्फ्रंसिंग को सफल बनाने में आशीष डबराल का सहयोग रहा। तिमली के ग्राम प्रधान प्रवीण कुमार ने हिमालयन हाॅस्पिटल व गैस्ट्रो सर्जन डाॅ. मंयक नौटियाल का आभार प्रकट किया।

Related Articles

Back to top button
Translate »