NATIONAL

कोरोना वारियर्स पर अटैक करने वालों के लिए बने ”सजा-ए-मौत” का बने कानून : हेमंत पांडेय

दूषित मानसिकता का परिचय देने वालों के ख़िलाफ़ बने कड़ा क़ानून 

https://youtu.be/e4mdceU_Q_M

‘कौथिग फाउंडेशन” की पांडे ने की हौसलाअफजाई 

कौथिग फाउंडेशन के केशर बिष्ट ने अपने एक सन्देश में कहा कि एक अभिनेता के नाते यह हेमंत पाण्डेय का हुनर है कि वे अपने किरदार में गहरे उतर जाते हैं और पर्दे पर आपके भाव आपको एक काबिल कलाकार के रूप में स्थापित करते हैं।

उन्होंने कहा बात  तब और ऊंची हो जाती है जब कलाकार से जुदा आप एक संवेदनशील किरदार के रूप में वास्तविक जीवन में भी गहरे उतर कर ग़मज़दा हज़ारों लोगों के मन में जीने की गहरी ललक जगा कर लौटते हैं।

उन्होंने कहा हेमंत पांडे जब निज़ी रिश्तों के साथ-साथ सामाजिक पक्ष में भी आपको मुखर होते देखते हैं तो अपनेपन का एहसास लक्ष्य की ओर नई मशाल बन कर रोशन हो उठती है।

उन्होंने श्री पाण्डे का ”कौथिग_फाउंडेशन_मुंबई” साथी संस्थाओं व सामाजिक प्रतिनिधियों की हौसला अफजाई के लिए शुक्रिया किया है और साथ ही उनको बारम्बार नमन भी किया है। 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

मुंबई :उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद बरेली सहित उत्तराखंड के नैनीताल जिले के बनभूलपुरा सहित देश के कई अन्य स्थानों पर एक समुदाय द्वारा कोरोना वॉरियर्स डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ द्वारा हमला किये जाने को से गुस्साए फिल्म अभिनेता हेमंत पांडेय ने केंद्र सरकार से इन्हे सज़ा -ए- मौत की सजा देने का कानून बनाए जाने की मांग उठाई है।

फिल्म अभिनेता हेमंत पांडे ने अपने फेस बुक अकॉउंट पर वीडियो जारी कर पीएम नरेंद्र मोदी से संसद का आपातकालीन सत्र बुलाकर हमलावरों को मौत की सजा देने का कानून बनाने की मांग की है। जारी वीडियो में हेमंत पांडेय ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में पुलिस, डॉक्टर समेत अन्य लोग जहां अपनी जान हथेली पर रखकर सेवाएं दे रहे हैं और पिछले महीने से अपने परिवारों से दूर रहकर समाज की सेवा कर रहे हैं लेकिन चंद लोग इन्ही भगवान् स्वरूप लोगों पर हमले कर अपनी दूषित मानसिकता का परिचय दे रहे हैं।

उन्होंने जारी वीडियो में कहा कि दुनिया के तमाम मुस्लिम देशों ने कोरोना वॉरियर्स पर हमला करने वालों को मौत की सजा देने का कानून बना दिया है, ऐसे में हमारे देश को भी हमलावरों को मौत की सजा का कानून बनाना चाहिए।

Related Articles

Back to top button
Translate »