इस एप के जरिये एम्स के डॉक्टर मरीजों की मदद के लिए 24 घंटे तैयार
एम्स और ऑन डाल मेडिकेयर की साझेदारी से तैयार एप डाउन लोड किया जा सकता है
संक्रमण के समय गैर आपातस्थिति में अस्पताल आए बिना चिकित्सीय सहायता के लिए बनाया गया एप
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
ऋषिकेश। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश के डॉक्टर कॉलडॉक (CallDoc) एप के माध्यम से मरीजों की 24 घंटे ऑनलाइन चिकित्सकीय सहायता कर सकते हैं। एम्स ने इस एप की सेवाओं के लिए ऑन डाल मेडिकेयर के साथ साझेदारी की है। कोरोना संक्रमण के इस समय में जनता को अनावश्यक रूप से स्वास्थ्य परीक्षण के लिए अस्पताल में आने से राहत मिल सकेगी। एम्स निदेशक पद्मश्री प्रो.रवि कांत ने बताया कि कॉलडॉक एक क्लाउड आधारित प्लेटफार्म है, यह मरीजों को सीनियर डॉक्टर्स से मिलने, परामर्श लेने तथा गैर आपातकालीन स्थितियों में घर बैठे उपचार की सुविधा प्रदान करता है।
एम्स में कॉलडॉक एप सेवा को लॉन्च करते हुए संस्थान के निदेशक प्रो. रवि कांत ने बताया कि “हमें उत्तराखंड के लोगों के लिए कॉलडॉक एप्लीकेशन शुरू करते हुए प्रसन्नता हो रही है। यह सुविधा उत्तराखंड की जनता के लिए समर्पित है। इस जटिल समय में कोविड-19 के प्रकोप से लड़ने के लिए जनता आसानी से एम्स ऋषिकेश के चिकित्सकों से जुड़ सकती है।
उन्होंने बताया कि कॉलडॉक आम जनता के लिए एक मुफ्त सेवा है, जो गूगल प्ले स्टोर( Google PlayStore) और एप्पल स्टोर (Apple Store) पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। इस एप के माध्यम से 300 से अधिक डॉक्टरों से उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश आदि क्षेत्रों के लोग सीधे तौर पर जुड़ सकते हैं।
कॉलडॉक एप के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अरुण डागर ने कहा कि इस समय जब दुनिया कोविड-19 जैसी महामारी से जूझ रही है, यह सुनिश्चित करना हमारा कर्तव्य बन जाता है कि हम एक समुदाय के रूप में साझेदारी के लिए तमाम बाधाओं को दूर कर सकें। हम उत्तराखंड के लोगों की स्वास्थ्य सेवा के लिए एम्स ऋषिकेश के सहयोग से बेहद खुश हैं। उम्मीद जताई कि हमारी सेवाएं, एम्स ऋषिकेश के डॉक्टरों के साथ, सकारात्मक परिणाम देने में सक्षम होंगी और बड़े पैमाने पर अन्य सभी हितधारकों को राहत प्रदान करेंगी।