नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख बढ़ाई
नई दि्ल्ली। कोविड-19 महामारी के चलते छात्रों और अभिभावकों की कठिनाइयों को देखते हुए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने विभिन्न परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म जमा करने की तारीख बढ़ा/संशोधित कर दी है।
बढ़ी हुई तारीख और अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें
15 अप्रैल 2020 के बाद हालात का आकलन करने के बाद ही प्रवेश पत्र और परीक्षा की संशोधित तिथियों वाले विस्तृत कार्यक्रम संबंधित अलग-अलग परीक्षा वेबसाइटों और www.nta.ac.in पर प्रदर्शित किए जाएंगे।
इसके साथ ही अभिभावकों से अनुरोध है कि वे युवा विद्यार्थियों की परीक्षा की तैयारी में इस समय का सदुपयोग करने और अगर कोई चीज समझ में नहीं आई है तो उसके लिए महत्वपूर्ण कॉन्सेप्ट्स पर फोकस करने में मदद करें। एनटीए छात्रों को ताजा घटनाक्रमों के बारे में अपडेट रखेगा और पर्याप्त समय के साथ परिवर्तनों के बारे में सूचित करेगा।
उम्मीदवारों और उनके माता -पिता से ताजा अपडेट्स के लिए www.nta.ac.in पर लगातार विजिट करते रहने की सलाह दी जाती है।
अभ्यर्थी किसी अन्य स्पष्टीकरण के लिए 8287471852,8178359845, 9650173668, 9599676953, 8882356803 पर संपर्क कर सकते हैं।