UTTARAKHAND
COVID-19 : ख़बर का असर : लॉकडाउन तक कोई भी निजी,अशासकीय या सरकारी स्कूल नहीं वसूलेंगे फीस


देहरादून: कोरोना महामारी के चलते प्रदेश में लॉकडाउन रहने और पढ़ाई सुचारू होने तक कोई भी निजी, अशासकीय या सरकारी स्कूल फीस नहीं ले सकेंगे। देवभूमि मीडिया द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते कई निजी स्कूलों की ओर से फीस की वसूली के संदेश अभिभावकों को भेजने के मामले को बीते दिन प्रमुखता से सोशल मीडिया पर उठाया था , जिसका संज्ञान लेते हुए प्रदेश सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए इस संबंध में बुधवार को आदेश जारी कर स्थिति के सामान्य होने तक इस तरह फीस वसूली पर रोक लगा दी है। और प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।
जहाँ एक तरफ पूरा देश लॉकडाउन के चलते और कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए लड़ाई लड़ रहा है,आवाजाही बंद होने से लोग बैंकों में नहीं जा पा रहे हैं। वित्तीय लेन-देन पूरी तरह अव्यवस्थित होने के बावजूद स्कूलों से मिले फीस वसूली के संदेशों से अभिभभावक परेशान हैं। देहरादून समेत प्रदेश में कई सीबीएसई, आइसीएसई, आइएससी, उत्तराखंड बोर्ड से संबद्ध कई निजी स्कूल चल रहे हैं। लेकिन स्कूल वालों की बेशर्मी देखिये कि ऐसे माहौल में भी इन्हे अपनी जेबें भरने शर्म नहीं है और फीस की मांग कर रहे हैं। Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.