चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों, सफाई कर्मियों व अन्य कर्मचारियों के प्रति कृतज्ञता
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून : मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर अपने आवास में सपरिवार थाली बजाकर कोरोना वायरस से बचाव में लगे चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों, सफाई कर्मियों व अन्य कर्मचारियों के प्रति कृतज्ञता प्रकट की।
वहीं प्रदेश में ठीक शाम पांच बजे से पांच बजकर पांच मिनट तक राज्य के सभी जिलों से सभी जगह लोगों ने शंख ,थाली, घंटी, शंख और ताली बजाकर कोरोना से लड़ने वालों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की है ।
शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने बधाई दी है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने जनता कर्फ्यू का आह्वान किया था। इसमें सभी लोगों की भागीदारी देकर अपने-अपने कर्तव्य का निर्वाहन किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने इससे बचाव के लिए सभी जरूरी ऐतिहातन कदम उठा रही हैं।
सरकार किसी अवश्यक वस्तु की कमी नहीं होने देगी तथा यह भी अपील की कि जनता अपने पास कोई भी चीज जमा ना करें। उन्होंने कारोबारियों से भी आग्राह किया कि वस्तु को जमा ना करें और वस्तुओं का दाम ज्यादा ना लें। इसके संबंध में यदि किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर सरकार कार्रवाई करेगी। उन्होंने अपील किया कि यह जरूरी है कि सोशल डिस्टेंस बना रहे और बार-हाथ धोएं और दी जाने वाली एडवाजरी का पालन करते रहे। अफवाहों से बचे रहने का सलाह देते हुए कहा कि केवल सरकारी सूचनाओं पर भरोसा करें।