UTTARAKHAND

SRHU में डेटा साइंस पर हुई हैंड्स ऑन ट्रेनिंग

इंडो-यूके कार्यशाला का समापन

देवभूमि मीडिया ब्यूरो

देहरादून। स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय में डेटा साइंस व मशीन लर्निंग पर हैंड्स ऑन ट्रेनिंग सत्र आयोजित किया गया। जिसमें प्रतिभागियों को विभिन्न प्रकार के टूल्स के इस्तेमाल की जानकारी दी गयी।

गुरुवार को सामुदायिक चिकित्सा विभाग और कैंसर रिसर्च इंस्ट्टियूट के संयुक्त तत्वावधान में इंडो-यूके कार्यशाला के तहत डेटा विश्लेषण और हैंडलिंग विषय पर हैंड्स आन ट्रेनिंग सत्र आयोजित किया गया। डाॅ. ग्राहम राॅय बाॅल, डाॅ. डोंग और डाॅ. क्वान ली सेउ के निर्देशन में प्रतिभागियों ने डेटा एकत्र करने के लिए प्रयुक्त होने वाले विभिन्न टूल को जाना।

डाॅ. ग्राहम बाॅल ने छात्र-छात्राओं को नेटवर्किंग साइट की जानकारी दी जिन पर मुफ्त डेटा उपलब्ध है। इसके अलावा उन्होंने प्रतिभागियों को विभिन्न प्रकार के टूल्स का उपयोग करके डेटा हैंडलिंग और डेटा विश्लेषण के बारे में सिखाया। इसके अतिरिक्त प्रतिभागियों से जीन डेटा की हैंडलिंग और विश्लेषण के साथ डेटा में प्रतिगमन की गणना करने के लिए उपकरणों पर उपयोग करना सिखाया गया।

कार्यशाला में हिमालयन इंस्ट्टियूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज, हिमालयन स्कूल आॅफ मैनेजमेंट स्टडीज, हिमालयन स्कूल और साइंस एंड टेक्नोलाॅजी, बायोसाइंसेज विभाग व एसडीएम काॅलेज डोईवाला के छात्र-छात्रा शामिल हुये। कार्यशाला में प्रदर्शन के आधार पर छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

डाॅ. आशा चंदोला सकलानी ने बताया कार्यशाला के माध्यम से छात्र-छात्राएं डेटा साइंस में प्रयुक्त होने वाली नई तकनकी से लाभान्वित हुये। डाॅ. निक्कू यादव व योगेश पंत की देखरेख में कार्यशाला संपन्न हुयी।

Related Articles

Back to top button
Translate »