आर्थिक रूप से मजबूत होने के लिए अपने पैरों पर खड़ा होना आवश्यक: सीएम
प्रदेश सरकार द्वारा राज्य की कनेक्टिविटी में दिया जा रहा है विशेष ध्यान
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून । मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत रविवार को स्थानीय न्यूज चैनलों नेपाल-1, नेटवर्क 10 और एपीएन द्वारा आयोजित सामूहिक होली मिलन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर प्रदेश की मातृ शक्ति को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने कहा कि महिला दिवस की सार्थकता तभी होगी जब हम रूप से मजबूत बनाएंगे। उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से मजबूत होने के लिए अपने पैरों पर खड़ा होना आवश्यक है। इसके साथ ही समाज से छुआ – छूत जैसी बुराइयों को भी समाप्त करना होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड के निर्माण में सभी ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है। यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम राज्य की आर्थिकी को मजबूत करते हुए उत्तराखण्ड की विकास में अपनी भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा राज्य की कनेक्टिविटी में विशेष ध्यान दिया जा रहा है। वर्ष 2025 तक कर्णप्रयाग तक ट्रेन पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे हैं। हवाई सेवाओं में भी सुधार हुआ है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के विकास में सभी को अपना योगदान देने का आह्वान किया। इस अवसर पर परमार्थ निकेतन के श्री चिदानंद मुनि भी उपस्थित थे।