CAPITAL

मुख्यमंत्री ने स्वच्छ छवि के ब्यूरोक्रेट डॉ. राकेश कुमार को बनाया मानद सलाहकार

भारत सरकार में UNDP के एडिशनल कंट्री डायरेक्टर के पद पर केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर थे डॉ. राकेश कुमार 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो

देहरादून: भारत सरकार में यूनाइटेड नेशंस डेवलपमेंट प्रोग्राम (UNDP) के एडिशनल कंट्री डायरेक्टर के पद पर केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर गए उत्तराखंड कॉडर 1992 बैच के आइएएस अधिकारी डॉ. राकेश कुमार ने प्रशासनिक सेवा से स्वैच्छिक सेवानिवृति ले ली है। उन्हें मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का मानद सलाहकार नियुक्त किया गया है। डॉ. राकेश कुमार को बीते साल विश्व के दस श्रेष्ठ अधिकारियों में ग्लोबल हेल्थ लीडरशिप प्रोग्राम के  विशिष्ट प्रशिक्षण के लिए चुना गया था। 

स्वच्छ छवि के डॉ. राकेश कुमार उत्तराखंड में कई अहम पदों पर तैनात रहे हैं तथा उनका पूरा कैरियर बेदाग़ और कड़क प्रशासनिक अधिकारी का रहा है। उन्होंने सचिव शिक्षा से लेकर जिलाधिकारी देहरादून के पद पर भी काम किया है। उनकी अभी भी पांच साल की सेवाएं शेष थी। वह लंबे समय से केंद्र पर प्रतिनियुक्ति पर तैनात थे। 31 जनवरी को उनकी प्रतिनियुक्ति की सीमा समाप्त हो चुकी थी। 1992 बैच के डा. राकेश वर्तमान ने यूएनडीपी में डेपुटेशन अवधि बढ़ाने का आवेदन किया था, हालांकि उत्तराखंड सरकार ने उनके देपुताशनको मंजूरी दे दी थी लेकिन केंद्र सरकार से उनके आवेदन को मंजूरी में देरी की जिससे उन्होंने स्वेछिक सेवा निवृति ले ली। हालांकि डा. राकेश अब मूल रूप से डेपुटेशन पर यूनाइटेड नेशनल डेवलपमेंट प्रोग्राम (यूएनडीपी) में भारत के मुख्य सलाहकार के पद पर सेवाएं देते रहेंगे। उनकी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के आनरेरी सलाहकार पद पर नियुक्ति से संयुक्त राष्ट्र को कोई आपत्ति नहीं है।

पढ़िए …विश्व के दस श्रेष्ठ अधिकारियों में उत्तराखंड काडर के IAS अधिकारी डॉ. राकेश कुमार

इस बीच उन्होंने इसी वर्ष जनवरी में  DOPT में स्वैच्छिक सेवानिवृति के लिए आवेदन किया था। जिसे भारत सरकार ने मंजूरी प्रदान कर दी। इसके बाद अब शासन ने उन्हें मुख्यमंत्री के मानद सलाहकार के पद पर तैनाती प्रदान की है।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »