UTTARAKHAND
कुम्भ 2021 से पहले उत्तराखंड की अभी आल वेदर रोड का कार्य हो जायेगा पूरा : जनरल वीके सिंह


उत्तरकाशी : केंद्रीय सड़क परिवहन व राष्ट्रीय राजमार्ग राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार की कोशिश है कि कुम्भ 2021 से पहले उत्तराखंड की अभी आल वेदर रॉड का कार्य पूरा हो। उन्होंने कहा कि आने वाली चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है लेकिन यात्रा के बीच आल वेदर रोड़ निर्माण कार्य जारी रहेगा लेकिन यात्रा को सुगम व निर्बाध ढंग से सुचारू चलने के लिए सड़क को एक तरफ खुला रखा जाएगा। उत्तरकाशी से गंगोत्री तक 100 किलोमीटर हिस्से में अभी भी आल वेदर रोड़ का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ इस सवाल का जबाब देते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि इको सेंसटिव जॉन के चलते या मामला सुप्रीम कोर्ट के पास है। शीघ्रता से इस हिस्से का निर्माण कार्य भी शुरू किया जाएगा।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उनकी सरकार आल वेदर रोड़ निर्माण में चारधाम यात्रियों की सुरक्षा को लेकर काफी गम्भीर है। आल वेदर रोड़ निर्माण में आये दिन हो रही दुर्घटनाओं व मजदूरों की मृत्यु व लोगों के घायल होने पर मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी ने मौके पर से ही निर्माण में लगी कंपनियों को सख्त निर्देश दिए कि निर्माण में सुरक्षा के साथ किसी तरह का समझौता स्वीकार नहीं किया जाएगा।
इससे पूर्व केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग राज्यमंत्री जनरल वी के सिंह व उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गुरुवार को उत्तराखंड के टिहरी व उत्तरकाशी जिले में चल रहे ऑल वेदर रोड के निर्माण कार्यों का हवाई सर्वेक्षण किया।Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.