HEALTH NEWS
AIIMS का विश्वस्तरीय तकनीक और चिकित्सीय सुविधा के साथ पांच हजार बेड का अस्पताल बनाने का लक्ष्य


ऋषिकेश : AIIMS अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश के निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत जी ने कहा कि एम्स मेडिकल शिक्षा के साथ-साथ शीघ्र ही स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में भी अपने कदम बढ़ाएगा, जिससे संस्थान में कार्यरत स्टाफ के बच्चों को कैम्पस में ही बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराई जा सके। इसके लिए योजना तैयार की जा रही है। निदेशक एम्स ने बताया कि 200 बेड से शुरू हुए एम्स अस्पताल में वर्तमान में मरीजों को 960 बेड की सेवाएं प्रदान कर रहा है। निदेशक एम्स ने बताया कि संस्थान ने विश्वस्तरीय तकनीक और चिकित्सीय सुविधा के साथ इसे पांच हजार बेड का अस्पताल बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। यह तभी संभव होगा जब टीम भावना से कार्य किया जाए।Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.