CAPITAL

पैसेफिक मॉल जुर्माना अदा न करने पर हो सकता है सील !

नगर निगम की वसूली टीम है तैयार

मॉल संचालकों को छह जनवरी तक जुर्माना अदा करने के दिए थे आदेश

ठेंगे पर रखे मॉल संचालकों ने सिविल जज सीनियर डिविजन के आदेश 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून: पैसेफिक मॉल पर कमर्शियल टैक्स में करोड़ों रुपये की हेराफेरी के मामले में लगाए गए 4.89 करोड़ रुपये के जुर्माने की वसूली के लिए नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने नौ सदस्यीय टीम गठित कर दी है। सिविल जज सीनियर डिविजन ने मॉल संचालकों को छह जनवरी तक जुर्माना अदा करने के आदेश दिए थे। इसके क्रम में अब तक भी जुर्माना अदा न करने पर यह टीम बनाई गई है। यदि मॉल संचालक 4.89 करोड़ रुपये अदा करने में किसी तरह की आनाकानी करती है तो मॉल को सील भी किया जा सकता है।

नगर निगम की ओर से लगाए जुर्माने के फैसले के विरुद्ध मॉल प्रबंधन ने सिविल कोर्ट की शरण ली थी, पर कोर्ट ने मॉल को राहत देने से इन्कार कर दिया। इसके बाद हाईकोर्ट ने भी मॉल संचालकों की याचिका निरस्त कर दी थी। इस लिहाज से सिविल जज सीनियर डिविजन के आदेश के मुताबिक मॉल संचालकों को यह जुर्माना छह जनवरी तक जमा करना था, जबकि अब तक भी इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की गई।

नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि अब निगम के पास जबरन वसूली के अलावा कोई विकल्प शेष नहीं है। उन्होंने बताया यदि इस टीम को लगेगा कि मॉल संचालक जुर्माना अदा करने में आनाकानी कर रहे हैं तो टीम यह टीम जुर्माना वसूली के लिए मॉल को सील भी कर सकती है।

Related Articles

Back to top button
Translate »