HEALTH NEWS
ट्रांसकैथेटर महाधमनी वाल्व प्रतिस्थापन के इस्तेमाल से हृदय रोगों के उपचार परिणामों में सुधारः डॉ. योगेंद्र



देहरादून । डॉ. योगेंद्र सिंह, इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट फोर्टिस एस्कॉर्ट्स का कहना है कि ताजा अध्ययनों के अनुसार, ट्रांसकैथेटर महाधमनी वाल्व प्रतिस्थापन (टीएवीआर) ऐसे रोगियों के लिए बेहद लाभप्रद है जिन्हें सर्जरी करवानी पड़ सकती है या फिर जो सिम्पटोमैटिक और गंभीर एओर्टिक स्टेनोसिस (एएस) से जूझ रहे हैं। एएस सर्जरी से नॉन-इनवेसिव प्रक्रिया है जिसके माध्यम से दिल में मौजूद खराब वाल्व को बदलना संभव है। इस प्रक्रिया में कैथेटर (तारों और छोटी नलियों) और एक कंप्रेस्ड वाल्व का उपयोग किया जाता है, जो छाती को खोले बिना काट दिया जाता है।Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.