पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के कार्यकाल के दौरान गठित कमेटी से काम चला रहे थे प्रीतम
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून : पिछले ढाई साल से जिस कांग्रेस कमेटी से प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह काम चला रहे थे और अपनी कमेटी नहीं बना पा रहे थी उसी उत्तराखंड प्रदेश कमेटी को प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने भंग कर दिया है। प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि अब जल्द ही नई कमेटी घोषित की जाएगी।
गौरतलब हो कि पिछले काफी लंबे समय से कांग्रेस की नई कमेटी के घोषित होने के कयास लगाए जा रहे थे। 14 दिसंबर को दिल्ली में भारत बचाओ रैली में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के अन्य कांग्रेसियों के साथ वापस देहरादून न लौटने पर माना जा रहा था कि प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह नई कमेटी पर होमवर्क करने को दिल्ली में रुक हुए हैं।
दिल्ली में प्रीतम सिंह ने प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह, अहमद पटेल और अन्य नेताओं से मुलाकात को भी इसी रूप में देखा गया। मंगलवार को दिल्ली से वापसी के तुरंत बाद ही प्रीतम ने प्रदेश कार्यकारिणी को भंग करने का एलान किया।
गौरतलब हो कि यह प्रदेश कमेटी पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के कार्यकाल के दौरान गठित हुई थी। इस कमेटी में नाम जुड़ते गए और कांग्रेस की यह कमेटी इतनी बड़ी हो गई कि प्रदेश अध्यक्ष तक को इससे परेशानी होने लगी। इतना ही नहीं इस कमेटी में शामिल कई नेताओं के भाजपा में चले जाने के बाद भी यह कमेटी जस की तस रही और नई कमेटी के गठन की मांग पार्टी के भीतर की जाने लगी।
इस दौरान कहा गया तो यहां तक जाने लगा था कि पुरानी कमेटी में भाजपा में चले गए नेताओं के कई समर्थक भी हैं। वहीँ फौरी व्यवस्था के तहत जिला कमेटी और प्रकोष्ठों के अध्यक्ष यथावत बने रहेंगे।