UTTARAKHAND
मुख्यमंत्री की मौजूदगी में देहरादून और नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्षों ने ली शपथ



शपथ ग्रहण समारोह में जिला अधिकारी देहरादून श्री सी.रविशंकर ने श्रीमती मधु चौहान को जिला पंचायत अध्यक्ष तथा श्री श्याम सिंह पुंडीर को उपाध्यक्ष जिला पंचायत के पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके पश्चात जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मधु चौहान द्वारा सभी जिला पंचायत सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। उन्होंने सभी को धुम्रपान न करने की भी शपथ दिलाई।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मधु चौहान ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए देहरादून को आदर्श जनपद बनाने के लिये समन्वय के साथ कार्य करने की बात कही। उन्होंने लोकतंत्र की मजबूती के लिये पंचायतों का मजबूत होना भी जरूरी बताया।
वहीं दूसरी ओर नैनीताल फ्लैट्स में आयोजित भव्य समारोह में नवनिर्वाचित अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती बेला तोलिया व उपाध्यक्ष श्री आनन्द सिंह दरम्वाल को जिलाधिकरी श्री सविन बंसल ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई, इसके उपरान्त अध्यक्ष जिला पंचायत द्वारा सदस्यों को शपथ व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, नैनीताल सांसद श्री अजय भट्ट, शिक्षा एवं पंचायतराज मंत्री श्री अरविन्द पाण्डे भी मौजूद थे।
इधर नई टिहरी में जिला पंचायत कार्यालय बौराड़ी के सभागार में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में जिले की नवनिर्वाचित अध्यक्ष सोना सजवाण, उपाध्यक्ष भोला सिंह परमार के अलावा 43 जिला पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई गई। जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को जिलाधिकारी डॉ. वी. षणमुगम ने शपथ दिलाई। जबकि, सदस्यों को नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण ने शपथ दिलाई। शपथ के बाद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का फूल-मालाओं के साथ स्वागत किया गया।Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.