CAPITAL
पुलिस स्मृति परेड में मुख्यमंत्री ने कहा प्राणों की आहुति देने वाले ये सभी जवान हम सबके प्रेरणा के स्रोत!

बीते एक वर्ष में देश की रक्षा के लिए कुल 292 जवानों ने दी अपनी शहादत : त्रिवेंद्र रावत
उत्तराखण्ड के पुलिसकर्मी योगराज सिंह ने ड्यूटी के दौरान दी अपने प्राणों की आहुति
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून : मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने पुलिस स्मृति परेड को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश की आन्तरिक सुरक्षा व कानून व्यवस्था को बनाये रखने की जिम्मेदारी राज्यों के पुलिस बलों व देश के अर्द्ध सैन्य बलों की होती है। अपने इस पुनीत कार्यों को निभाते हुए इन कर्मियों को अपने जीवन की आहुति भी देनी पड़ती है। उन्होंने कहा विगत एक वर्ष में देश में राज्यों की पुलिस व अर्द्धसैन्य बलों से देश की रक्षा के लिए कुल 292 जवानों ने अपनी शहादत दी। ड्यूटी के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले ये सभी जवान हम सबके प्रेरणा के स्रोत हैं। उन्होंने इन वीर शहीदों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त की। इन शहीदों में उत्तराखण्ड के एक पुलिसकर्मी योगराज सिंह ने ड्यूटी के दौरान अपने प्राणों की आहुति दी।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सोमवार को पुलिस लाईन, देहरादून में पुलिस स्मृति परेड को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने शहीद स्मारक पर पुलिस एवं अर्द्ध सैन्य बलों के शहीदों को नम आँखों से पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में उत्तराखण्ड के पुलिस व अर्द्धसैन्य बलों के शहीद जवानों के परिजनों को सम्मानित भी किया।
मुख्यमंत्री ने इस दौरान कांस्टेबल से निरीक्षक तक के पुलिस कर्मियों के वर्दी धुलाई भत्ते को 150 रूपये से बढ़ाकर 200 रूपये करने, पुलिस विभाग में कार्यरत अंशकालिक स्वच्छकों का मानदेय 1500 से बढ़ाकर 2500 रूपये करने एवं विचाराधीन बंधियों के दो समय के भोजन के लिए धनराशि 45 रूपये से बढ़ाकर 100 रूपये करने की घोषणा की।