NATIONAL

साध्वी प्राची ने सरकार से की फतवा जारी करने वाले मौलवियों पर नकेल कसने की मांग

कमलेश तिवारी की हत्या के बाद अब साध्वी प्राची ने अपनी जान का खतरा बताया

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

कमलेश तिवारी को पर्याप्त सुरक्षा न देने वाले अधिकारियों की बर्खास्तगी होः गौतम
अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद द्वारा हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की श्रद्धांजलि सभा के पश्चात अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के प्रदेश अध्यक्ष पंडित मनोज गौतम ने कहा कि उत्तर प्रदेश में लगातार ब्राह्मणों की हत्या हो रही है। जिन अधिकारियों द्वारा कमलेश तिवारी जी को पर्याप्त सुरक्षा नहीं दी गई थी उनकी बर्खास्तगी हो। लगातार हो रही ब्राह्मणों की हत्या के लिए कौन जिम्मेदार है।
उन्होंने कहा कि इस घटना के कारण संपूर्ण समाज में क्रोध और विक्षोभ है, जो देश में अस्थिरता पैदा कर सकता है और अनावश्यक विद्वेष फैल सकता है।
उन्होंने मांग की है कि इस प्रकरण की सीबीआई से निष्पक्ष जांच करवाकर और फास्ट ट्रैक कोर्ट में केश चलाकर हत्यारों को 15 दिन में फांसी होनी चाहिए।

हरिद्वार। जब तक सरकारें फतवों और फतवा जारी करने वालों पर नकेल नहीं कसती हैं तब तक देश में स्थिति समान्य नहीं हो सकती। जिस दिन सरकार ने फतवा जारी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी उस दिन से जेहादी मानसिकता पर रोक लग जाएगी। लखनऊ में कमलेश तिवारी की हत्या के बाद अब हिन्दुवादी फायर ब्रांड नेता साध्वी प्राची ने जेहादी मानसिकता के लोगों ने अपनी जाने का खतरा बताया है। उन्होंने सुरक्षा मुहैय्या कराने के लिए पीएमओ कार्यालय व गृह मंत्रालय समेत यूपी व उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री तथा डीजीपी को पत्र भेजकर सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है। 

साध्वी प्राची ने कहा कि करीब 12 वर्षों से उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है। अभी तक उन्हें वर्ष 2014, 2016 व वर्तमान में भी जान से मारने की धमकी मिली है। उन्होंने कहाकि उस समय तत्कालीन हरिद्वार एसएसपी को पत्र देकर सुरक्षा की गुहार लगाई थी, किन्तु उसकी जांच आज तक पूरी नहीं हो पायी। अभी तक उन्होंने इन धमकियों को गंभीरता ने नहीं लिया था, किन्मु कमलेश तिवारी की जेहादी मानसिकता के लोगों द्वारा हत्या कर दिए जाने के बाद उन्हें अंदेशा है कि उनकी भी हत्या की जा सकती है।

उन्होंने कहा कि चार वर्ष पूर्व उनके हरिद्वार स्थित आश्रम पर कुछ लोगों द्वारा हमला किया गया। इतना ही नहीं लगभग डेढ़ माह पूर्व भी ऐसी ही घटना घटित हुई।परन्तु ईश्वर का लाख लाख शुक्र है कि जिस वक्त कुछ लोग उनके आश्रम पहुंचे तब तक वह  देहरादून के लिए निकल चुकी थी। 

उन्होंने कहा कि यूपी में हिन्दुवादी सरकार के बाद भी कमलेश की हत्या होना निदंनीय है। साध्वी प्राची ने कहा कमलेश की सुरक्षा क्यों वापस ली गई इसकी भी जांच की जानी चाहिए और इसमें  दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहाकि देश में जेहादी मानसिकता के लोग सक्रिय हैं। उन्होंने सांसद साक्षी महाराज, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और स्वंय की जान को जेहादी मानसिकता के लोगों से खतरा बताया। 

उन्होंने कहा कि बिजनौर के जिस मौलाना अनवारूल हक ने कमलेश का सर कलम करने वाले को 51 लाख का ईनाम देने की बात कही थी उसने उनका भी सर कलम करने की धमकी दी थी। जिस कारण से वह अब अपने का असुरक्षित महसूस कर रही हैं। 

कांग्रेस पर हमला बोलते हुए हिन्दुवादी फायर ब्रांड नेता साध्वी प्राची ने कहाकि विगत 70 वर्षों तक कांग्रेस ने जेहादी मानसिकता के लोगों को संरक्षण दिया। आज स्थित यह है कि मोदी और योगी भी सुरक्षित नहीं हैं। ऐसे में नेहरू खानदान की जांच होनी चाहिए कि कहीं उनके तार जेहादी गतिविधियों का संचालन करने वालों से तो नहीं जुड़े हैं।

उन्होंने कहा कि आखिर सरकार नेहरू, गांधी परविार के सदस्यों को सुरक्षा क्यों मुहैय्या करवा रही है। सुरक्षा केवल हिन्दुत्व व देश के लिए काम करने वालों को ही मिलनी चाहिए। उन्होंने कहाकि कमलेश तिवारी की मौत के बाद उनकी जान को खतरा बढ़ गया है। इसके लिए उन्होंने पीएमओ कार्यालय, गृह मंत्रालय, यूपी व उत्तराखण्डके मुख्यमंत्रियों तथा डीजीपी को पत्र भेजकर सुरक्षा मुहैय्या कराने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button
Translate »