UTTARAKHAND

केदारनाथ और बदरीनाथ धाम की चोटियों पर हिमपात से बढ़ी ठण्ड

हेमकुंड साहिब, नीलकंठ,वासुकीताल, दुग्ध गंगा, चोराबाड़ी ताल में पड़ी बर्फ 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून : रविवार को दोपहर बाद केदारनाथ और बदरीनाथ धाम की ऊंची पहाड़ियों के साथ ही हेमकुंड और नीलकंठ पर्वत पर बर्फ पड़ने से निचले इलाकों में ठण्ड बढ़ गयी है।  केदारनाथ धाम में भी बर्फ की बौछारें पड़ने से केदारपुरी में ठंड बढ़ गई है। वहीं बदरीनाथ की ऊँची चोटियों पर भी बर्फवारी से माणा घाटी में एकाएक ठण्ड का प्रकोप बढ़ गया है। 

रविवार को दोपहर बाद मौसम का मिजाज बदलने लगा था। इस दौरान पर्वतीय इलाकों में धूप-छांव का खेल चलता रहा। लेकिन दोपहर बाद करीब तीन बजे से केदारनाथ में घने बादल छाए रहने के साथ ही वासुकीताल, दुग्ध गंगा, चोराबाड़ी ताल समेत अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तेज हिमपात होने लगा। इस दौरान केदारनाथ में भी बर्फ की फुंआरें गिरी। इसके बाद से ही धाम में ठंड बढ़ गई है।

धाम में मौजूद वुड स्टोन के टीम प्रभारी देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि मौसम में आए बदलाव के कारण केदारपुरी में शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है, जिससे यात्री व अन्य लोग अलाव का सहारा लेने गए हैं।

वहीं चमोली जिले में भी रविवार को  दोपहर बाद मौसम ने करवट बदली। बदरीनाथ धाम की चोटियों के साथ ही हेमकुंड साहिब, नीलकंठ पर्वत, सतोपंथ और नीती घाटी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात हुआ, जबकि निचले क्षेत्रों में ठंडी हवाएं चलीं।

जिससे जिले में ठंड बढ़ गई है। जोशीमठ क्षेत्र में कुछ देर तक बारिश भी हुई। बढ़ती ठंड को देखते हुए लोगों ने गरम कपड़े निकाल दिए हैं। बदरीनाथ धाम में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जिससे तीर्थयात्री शाम होते ही अपने कमरों में दुबक रहे हैं। नगर पंचायत बदरीनाथ की ओर से तीर्थयात्रियों और राहगीरों के लिए अलाव की व्यवस्था भी कर दी गई है।

Related Articles

Back to top button
Translate »