UTTARAKHAND

उत्तराखंड पंचायत चुनाव: दूसरे चरण में मतदान रहा लगभग 70.58 फीसदी

31 विकासखंडों में 70 फीसदी,12094 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला मतपेटियों में बंद 

देहरादून : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में भी गांव की सरकार चुनने के लिए ग्रामीण मतदाताओं में काफी उत्साह नज़र आया। शुक्रवार को प्रदेश के नौ जिलों से आए आंकड़ाें के  अनुसार,  करीब 70.58 फीसदी मतदान की ख़बर है । द्वितीय चरण में शुक्रवार को 31 विकासखंडों में 70 फीसदी बताया जा रहा है ऊधमसिंहनगर जिले में सर्वाधिक 85.47 और रुद्रप्रयाग में सबसे कम 59.32 फीसद मतदान की खबर है ।

द्वितीय चरण का मतदान संपन्न होने के साथ ही 12094 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला मतपेटियों में बंद हो गया। छिटपुट घटनाओं को छोड़कर समूचे प्रदेश में मतदान शांतिपूर्ण रहा। उत्तरकाशी जिले के भटवाड़ी ब्लाक के एक बूथ में पोलिंग एजेंट व मतदानकर्मियों के मध्य नोकझोंक के चलते करीब दो घंटे तक मतदान बाधित रहा। प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद मामला सुलझा और फिर वहां मतदान हुआ। दूसरी ओर, मतदान संपन्न होने के बाद देर रात से पोलिंग पार्टियों के लौटने का Rम भी शुरू हो गया था।

पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण में 31 विकासखंडों की 2605 ग्राम पंचायतों में शुRवार सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हुआ। पहले दो घंटों में मतदान की गति कुछ धीमी रही और 10 बजे तक 12.70 फीसद लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया था। इसके बाद मतदान में तेजी आई और शाम चार बजे तक में 59.41 फीसद लोग वोट डाल चुके थे। शाम पांच बजे के बाद भी कई पोलिंग बूथों में कतारें लगी हुई थीं। उत्तरकाशी व देहरादून जिले में देर रात तक मतदान हुआ।

रात 11 बजे तक 11 जिलों से मतदान की पूर्ण सूचना राज्य निर्वाचन आयोग को उपलब्ध हो चुकी थी। अलबत्ता, देहरादून जिले की सूचना रात साढ़े बारह बजे उपलब्ध हुई। आयोग के कंट्रोल रूम ने जिला प्रशासन के हवाले से बताया कि देहरादून के सहसपुर ब्लाक में देर रात तक एक बूथ में मतदान के चलते सूचना देर में मिल पाई। आयोग के मुताबिक द्वितीय चरण में कुल 70.58 फीसद लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया।

राज्य निर्वाचन आयुक्त चंद्रशेखर भट्ट के अनुसार द्वितीय चरण में सभी जिलों में मतदान शांतिपूर्ण रहा। कहीं से भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि देर शाम से पोलिंग पार्टियों के लौटने का सिलसिला शुरू हो गया था। देर रात तक सभी विकासखंडों में बनाए गए स्ट्रांग रूम में मतपेटियां जमा कराई जा रही थीं।

Related Articles

Back to top button
Translate »