LITERATURE

“Glimpses from Survey of India covering 250 years” का सीएम ने किया विमोचन

 ब्रिगेडियर कृष्ण गोपाल बहल की पुस्तक का विमोचन 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून । सीएम आवास में में आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने ब्रिगेडियर बहल को बधाई देते हुए कहा कि पुस्तक में सर्वे आफ इंडिया की विकास यात्रा को बढ़िया तरीके से दर्शाया गया है।इसमें उच्च कोटि के फोटोग्राफ का उपयोग किया गया है।

हिमालय की मैपिंग में पं नैनसिंह के योगदान को भुलाया नही जा सकता है। यह काम उन्होंने उस समय किया जब संसाधन व तकनीक नहीं थी। आज सैटेलाइट से छोटी छोटी जगहों के नक्शे मिल जाते हैं।

मुख्यमंत्री ने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम में किसी तरह के प्लास्टिक का प्रयोग नहीं किया गया।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने सिंगल यूज प्लास्टिक को रोकने का आह्वान किया है। सरकार अपने स्तर से प्रयास करती है परंतु समाज का सहयोग बहुत जरूरी होता है। पिछले कुछ वर्षों में समाज व देश से जुङे मुद्दों पर जनजागरूकता आई है। स्वच्छता अभियान की सफलता इसका प्रमाण है। इस अवसर पर विधायक श्री गणेश जोशी व अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »