CAPITAL

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने शिक्षक आशीष डंगवाल को किया सम्मानित

मुश्किलों  के बाबजूद समाज को नई दिशा दे रहे अध्यापक 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून । मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में राजकीय इण्टर कॉलेज गरखेत, टिहरी गढ़वाल में तैनात राजनीतिक विज्ञान के प्रवक्ता आशीष डंगवाल को सम्मानित किया एवं उन्हें पुस्तक भेंट की।

मुख्यमंत्री ने श्री डंगवाल के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि इसी तरह से अपनी शैक्षणिक गतिविधियों व व्यवहार के साथ बच्चों का मार्गदर्शन करते रहें। समाज में शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि ऐसे ऊर्जावान शिक्षकों से मिलकर बहुत खुशी होती है। उत्तराखण्ड में बहुत से ऐसे शिक्षक हैं, जो तमाम मुश्किलों के बाबजूद भी समाज को नई दिशा दे रहे हैं।

ज्ञातव्य है कि श्री आशीष डंगवाल इससे पूर्व राजकीय इण्टर कॉलेज भंकोली में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात थे। कुछ दिनों पूर्व जब उनका वहां से स्थानांतरण हुआ तो वहां के विद्यार्थी, अभिभावक और ग्रामीण फूट-फूट कर रो पड़े थे। उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया में खूब वायरल हुईं। ग्रामीणों का कहना था कि आशीष डंगवाल का यहां से स्थानांतरण न किया जाए।   

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »