World News
G7 समिट में मोदी-ट्रंप के बीच फिर दिखा दोस्ताना ताल्लुकात

भारत पाक के बीच सभी मुद्दे द्विपक्षीय : ट्रंप
हम किसी तीसरे देश को कष्ट नहीं देना चाहते : प्रधानमंत्री मोदी



बिआरित्ज (पीटीआई / भाषा) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (American President Donald Trump) से फ्रांस (France) के शहर बिआरित्ज (Biarritz) में मुलाकात की। बिआरित्ज में चल रही जी7 समिट (G7 Summit) में नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच कश्मीर समेत कई मुद्दों को लेकर बातचीत की।
इस प्रेस वार्ता में प्रधानमंत्री मोदी ने पत्रकारों से कहा कि मुझे लगता है हम दोनों को बात करने दीजिए, हम दोनों बात करते रहेंगे। जब ज़रूरत पड़ेगी आप लोगों को भी जानकारी हो जाएगी। इस पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मोदी असल में काफी अच्छी अंग्रेजी बोल लेते हैं लेकिन वह बोलना नहीं चाहते। इस पर पीएम मोदी और ट्रंप ने एक दूसरे का हाथ पकड़ लिए और दोनों नेताओं समेत वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़े।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बगल में बैठकर मीडिया से बातचीत के दौरान मोदी ने यह टिप्पणी की। ट्रंप ने हाल में कश्मीर पर भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता की पेशकश की थी। मोदी ने कहा, ”भारत और पाकिस्तान के बीच कई द्विपक्षीय मुद्दे हैं और हम किसी तीसरे देश को कष्ट नहीं देना चाहते। हम द्विपक्षीय रूप से इन मुद्दों पर चर्चा कर इनका समाधान कर सकते हैं।”
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.