दिवंगत कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत को दी जाएगी श्रद्धांजलि
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून: 24 जून से 26 जून तक उत्तराखंड विधानसभा का दो दिवसीय सत्र चलाये जाने की उम्मीद है। विधान सभा ले इस विशेष सत्र में जहां भी हाल ही में दिवंगत हुए कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत को श्रद्धांजलि दी जाएगी वहीं कुछ जरूरी विधेयक भी सरकार सदन में पेश करेगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विधायी विभाग ने राज्य विधानसभा के 24 व 25 को प्रस्तावित सत्र का कार्यक्रम विधानसभा सचिवालय को भेज दिया है वहीं विधानसभा सचिवालय ने प्रस्ताव मिलने की पुष्टि भी की है। सूत्रों ने बताया है कि सोमवार को इसे मंजूरी के लिए राज्यपाल को भेजा जाएगा और फिर विधानसभा सत्र की विधिवत अधिसूचना जारी हो सकती है।
मिली जानकारी के अनुसार विधानसभा के इस विशेष सत्र में पहले दिन दिवंगत कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत को श्रद्धांजलि दी जाएगी, जिसमें सभी विधानसभा सदस्य भाग लेंगे। वहीं सत्र के अगले दिन सरकार की ओर से जारी किए गए कुछ विधेयक सदन के पटल पर रखे जाएंगे और इसके अलावा कुछ अन्य विधायी कार्य भी सत्र के दौरान निबटाए जाएंगे। अभी तक प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार फिलहाल सत्र की अवधि दो ही दिन रखी गई है। लेकिन विधानसभा सचिवालय के पास कितना बिजनेस और होगा इसके बाद सदन एक दिन और आएगी बढ़ सकता है इस सब बिजनेस पर निर्भर होगा।