CAPITAL
दुर्घटनाओं को दावत देता आईएसबीटी – वाईशेप फ्लाईओवर !

-
इंजीनियर हादसा होने पर क्या जेल जाएंगे ?
-
निर्माण संस्थाओं पर दर्ज हो सकता है गैरइरादतन हत्या का केस : आलोक घिल्डियाल
-
बल्लीवाला फ्लाई ओवर से भी लोकनिर्माण विभाग ने नहीं ली सीख

इतना ही नहीं महानगर के बुद्धिजीवियों और तमाम जनता के बीच यह सवाल उठने लगा है कि अगर आईएसबीटी के पास बने वाईशेप फ्लाईओवर पर कोई हादसा होता है तो क्या इस फ्लाईओवर के डिजाइन बनाने वाले और निर्माण में शामिल इंजीनियर गैर-इरादतन हत्या के मामले में जेल जाएंगे ? लोकनिर्माण विभाग और राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के अधिकारियों के तुर्रे के अनुसार आईएसबीटी वाईशेप फ्लाईओवर का डिजाइन आईआईटी मुंबई समेत चार कंसल्टेंट एजेंसियों की देखरेख में तैयार कराया गया है, लेकिन इसके निर्माण में तमाम खामियों पर कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है। जबकि आईएसबीटी के पास बने वाईशेप फ्लाईओवर घटिया निर्माण और घटिया डिजाइन तैयार करने वाली एजेंसियों की क्षमता पर भी प्रश्न खड़ा हो गया है। 


