CRIME
विवादों के ‘चैंपियन’ विधायक है या गुंडा !
-
नेटवर्क 18 के पत्रकार को जान से मारने की दी धमकी
-
उत्तराखंड सदन में ”चैंपियन आर्मी” के लगवा डाले स्टीकर
-
भाजपा MLA के कृत्यों से उत्तराखंड बीजेपी शर्मसार और उत्तराखंड भी हुआ शर्मसार
https://youtu.be/NsoOBWfvr4w
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली : अपने आप को अनुशासित पार्टी कहने का डंका पीटने वाली भाजपा के पास एक ऐसे विधायक हैं जिनके कृत्यों से भाजपा उत्तराखंड तो शर्मसार है ही साथ ही उत्तराखंड भी शर्मसार हुआ है क्योंकि विधायक के कृत्य कुछ इस तरह के है जो उत्तराखंड की संस्कृति और संस्कारों से कहीं भी मेल नहीं खाते हैं, इस घटना के बाद उत्तराखंड भाजपा को कुछ कहते हुए भी नहीं बन रहा है। इतना ही नहीं बीते 28 मई को बिगडैल विधायक और उनके साथ चल रही फौज ने चाणक्यपुरी स्थित उत्तराखंड सदन के प्रत्येक तल के लगभग कई स्थानों पर ”चैंपियन आर्मी” के स्टीकर लगवा डाले थे जो सार्वजानिक संपत्ति पर एक अपराध बनता है लेकिन उस दौरान सदन के कर्मियों ने विधायक से उलझने के बजाय खुद ही सदन में लगाये गये स्टिकरों को हटाने में ही अपनी भलाई समझी।
अब दिल्ली में इस बिगड़ैल विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन द्वारा न्यूज 18 के रिपोर्टर को गोली मारने की धमकी और फिर पत्रकार पर हाथ उठाने की कोशिश के बाद पत्रकारों में बदमिजाज़ विधायक के खिलाफ उबाल है, पत्रकार संगठनों ने पार्टी से विधायक के खिलाफ कड़ी कार्रवाही किये जाने की भाजपा से उम्मीद जताई है।
ऐसा नहीं कि इस बिगडैल विधायक ने ऐसा पहली बार नहीं किया इससे पहले भी वे विधायक की गरिमा को तार-तार कर चुके हैं इसकी एक एक लंबी फ़ेहरिस्त है।
आइये नजर डालते हैं विधायक चैंपियन के अब तक के कारनामों पर…….
-
वर्ष 2006 में चैंपियन ने निरीह मगरमच्छों पर गोलियां दाग दी थीं।
-
2006 के आसपास ही चैंपियन ने बहादराबाद के पास रोडवेज बस द्वारा उनकी गाड़ी को साइड न देने पर ड्राइवर पर फायर झोंक दिया था।
-
2010 के आसपास मंगलौर में एक कार्यक्रम में भी इस बिगड़ैल विधायक ने लोगों पर फायर झोंक दिया था।
-
2010 में ही चैंपियन पर रुड़की में पोलरिस होटल के मालिक ध्रुव सिंह पर गोली चलाने का आरोप लगा।
-
2013 में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के सरकारी आवास पर चल रही डिनर पार्टी में तब हंगामा मच गया था। जब पार्टी में शामिल कुंवर प्रणव चैंपियन ने चार राउंड गोलियां दागीं और इसकी चपेट में आकर कांग्रेस नेता विवेकानंद खंडूड़ी और रविंद्र सैनी घायल हो गए थे
-
2015 में कुंवर प्रणव चैंपियन ने हरिद्वार के पथरी में खनन को लेकर ग्रामीणों पर गोलियां दाग दी थीं। इस घटना में दो ग्रामीण घायल हो गए थे।
-
झबरेड़ा के बीजेपी विधायक देशराज कर्णवाल को कई बार अपशब्द कहे, जेल भिजवाने, चीर देने की दी धमकी।
-
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू पर उनकी आपत्तिजनक टिप्पणियों ने कई बार पार्टी को असहज बनाया।
-
अब बिगडैल विधायक ने न्यूज़18 के पत्रकार राजीव तिवारी को दिल्ली के उत्तराखंड सदन के कमरा नंबर-204 में पहले तो बुलाया उसके बाद मारा थप्पड़ मारने की कोशिश की और कहा किअब अगर खबर चलाओगे तो गोली मार दूंगा