Uttarakhand
केंद्र में मंत्री बनने के बाद ”निंशक” का पहला दो दिवसीय उत्तराखंड दौरा


देहरादून / हरिद्वार । केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक 14 जून से दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड में रहेंगे। केंद्रीय मंत्री बनने के बाद उनका यह गढ़वाल मंडल का पहला दौरा होगा। निशंक के ओएसडी अजय बिष्ट ने बताया कि केंद्रीय मंत्री शुक्रवार दोपहर दो बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से वे हरकी पैड़ी पहुंच दुग्धाभिषेक, मायादेवी व दक्ष प्रजापति मंदिर में पूजा करेंगे। शाम को वे दून रवाना होंगे। अगले दिन वे हेलीकॉप्टर से बाबा केदार और बदरीनाथ के दर्शन करेंगे। वहां से लौटने के बाद भाजपा मुख्यालय में उनका स्वागत होगा। इसके बाद वे दिवंगत उमेश अग्रवाल के घर शोक संवेदना व्यक्त करने जाएंगे। Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.