CAPITAL
पिरूल बनेगा महिला सशक्तिकरण का महत्वपूर्ण जरियाः सीएम त्रिवेन्द्र


देहरादून । मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बुद्धवार को मुख्यमंत्री आवास में पिरूल (चीड़ की पत्तियों) तथा अन्य प्रकार के बायोमास से विद्युत उत्पादन तथा ब्रिकेट इकाइयों की स्थापना हेतु 21 चयनित विकासकर्ताओं को परियोजना आवंटन पत्र प्रदान किये। इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने नवोन्मेषी उद्यमियों का स्वागत करते हुए इसे पर्यावरण संरक्षण के लिये भी नई शुरूआत बताया। उन्होंने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों से पलायन रोकना हमारी सबसे बड़ी चिन्ता है। राज्य निर्माण के बाद भी गांवों से हो रहा पलायन चिन्ता का विषय है। इसके लिये ग्रोथ सेन्टरों की स्थापना पर ध्यान दिया जा रहा है। ताकि स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकें। Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.