डॉक्टर की लापरवाही से तपोवन निवासी एक महिला की मौत

- डॉक्टरों ने गायब की मृतक के इलाज की फ़ाइल
- डॉक्टरों के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
ऋषिकेश : धर्मनगरी में जाने माने निर्मल हॉस्पिटल के डॉक्टर मुहम्मद सुहैब के द्वारा ओपरेशन में लापरवाही से एक महिला को अपने जान गवानई पड़ी । जिसमे डॉक्टर के कहने पर पूरी जांच निर्मल हॉस्पिटल में करवाई और एक जिसमे अल्ट्रासाउंड, ब्लड टेस्ट यूरीन टेस्ट सब करवाया जिसमे पता चला कि महिला को एपइंडिक्सऔर स्टोन है डॉक्टर सुहैब ने ऑपरेशन की सलाह दी । महिला को ये भी बोला की आपका ओपरेशन मैं करूँगा डॉक्टर से महिला के लड़के ने ओपरेशन के लिया पैसे कम होने की बात कही ।
डॉक्टर सुहैब ने महिला को अपने एक प्राइवेट कंडारी क्लिनिक होने की बात कही जिसमे उसको कम पैसे में ओपरेशन करना का झासा दिया और कहा कि यहाँ भी ऑपरेशन मैं करूँगा। जब महिला के लड़के ने डॉक्टर से पूछा कि ओपरेशन सही तरीके से हो जायगा डॉक्टर सुहैब ने पुरी सुरक्षा होनी की बात कही महिला और उसका बेटा डॉक्टर के झांसे में आ गये और देरादून रोड पर स्थित कंडारी क्लीनक पर गए और वहां डॉक्टर कंडारी और डॉक्टर सुहैब के ओपरेशन में लापरवाही से कंडारी हॉस्पिटल में ही मोत हो गयी ।
दोनों डॉक्टरों ने महिला की मोत की बात छुपाते हुए महिला के परिजनों को कहा कि महिला को अटैक आया है वे अब इनको जॉलीग्रांट रेफर कर रहे हैं । जब महिला की परिवार वाले महिला को जॉलीग्रांट हॉस्पिटल ले गयी तो वहां के डॉक्टर ने महिला की एक घंटे पहले मोत हो जाने की बात कही।
महिला की मौत की खबर सुन कर परिवार में कोरम मच गया ।जब महिला के परिवार वाले कंडारी हॉस्पिटल पंहुंचे और उन्होंने डॉक्टरों द्वारा किये गए इलाज और मृतक की जांच के कागज़ मांगे तो डॉक्टर ने फ़ाइल देने से इंकार कर दिया डॉक्टर कंडारी ने बोला फ़ाइल चोरी हो गयी है ।
जब महिला के परिजनों ने पुलिस और मिडिया को बुला पर CCTV कैमरा चैक किया तो पाया गया डॉक्टर सुहैब और डॉक्टर कंडारी फ़ाइल को छिपा रहे हैं। महिला के परिजनों ने थाने मैं FIR दज करवाई है ।