UTTARAKHAND

ऋषिकेश में छह अप्रैल से मातृशक्ति समारोह का आयोजन

  • प्रसिद्ध भजन गायक सुरेश वाडेकर के भजनों  से सराबोर रहेगा कार्यक्रम

देवभूमि मीडिया ब्यूरो
ऋषिकेश । माताश्री राजेश्वरी देवी की जयंती पर मातृशक्ति समारोह मनाया जा रहा है। राष्ट्रप्रेम की भावना जगाने के उद्देश्य से समारोह का आयोजन किया गया है। शनिवार से दो दिन चलने वाले कार्यक्रम में प्रसिद्ध भजन गायक सुरेश वाडेकर अपने भजनों से आत्मिक आनंद से सराबोर करेंगे।

गुरुवार को गंगा रिसॉर्ट कैलाशगेट में आयोजित पत्रकार वार्ता में हंस कल्चरल सेंटर के महात्मा शिवकृपानंद ने जानकारी देते हुए बताया कि 6 अप्रैल शनिवार को पूर्णानंद खेल मैदान में दो दिवसीय मातृशक्ति दिवस समारोह एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया है। जिसमें भोले महाराज एवं माता मंगला लोगों में राष्ट्रप्रेम की भावना जगाने के प्रवचन करेगी।

समारोह में माताश्री राजेश्वरी देवी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालने के साथ उनकी शिक्षा व संदेश को जीवन में अपनाने पर जोर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पहले दिन सत्संग प्रवचन के साथ शाम के समय भजन संध्या होगी। जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक सुरेश वाडेकर भगवान गणेश, शिव पार्वती की महिमा आदि भजनों की प्रस्तुतिकर लोगों को आत्मिक आनंद से सराबोर करेंगे।

समारोह में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली समेत निकटवर्ती राज्यों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेंगे। इस अवसर पर हंस कल्चरल के प्रभारी पदमेंद्र बिष्ट, प्रदीप राणा, विकास वर्मा, पूरन सैनी, बीके त्यागी, राकेश सिंह, सुरेश वर्मा, मानस कुमार आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
Translate »