CRIME

हरिद्वार जिले में जहरीली शराब पीने से 61 मरे, 97 गंभीर

  • 13 आबकारी अधिकारी सहित चार पुलिस कर्मी निलंबित
  • आबकारी मंत्री  द्वारा पूरी घटना की मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश

देवभूमि मीडिया ब्यूरो

हरिद्वार। हरिद्वार जिले के भगवानपुर के अलग अलग गांव में जहरीली शराब पीने से अभी तक 61 लोगों की मौत हुई है, जबकि 97 लोग सहारनपुर सहित आसपास के अस्पतालों में भर्ती बताए जा रहे हैं। यह घटना उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के पांच गांवों में तथा उत्तरप्रदेश के सहारनपुर जिले के 17  गांवों में हुई बतायी जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक रुड़की में 20 सहारनपुर में 40 तो कुशीनगर में एक मौत शराब पीने से हुई है।  हरिद्वार के जिलाधिकारी दीपक रावत और एसएसपी जन्मेजय प्रभाकर खंडूरी तेज्जुपुर में कैंप कर रहे हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि गांव में अवैध रूप से निकाले जाने वाली कच्ची शराब पीने से ग्रामीणों की मौत हुई है। ये ग्रामीण ग्राम बालूपुर, बिंदु, जहाजगढ़, तेजजूपुर, भलस्वागाज आदि के रहने वाले हैं। जबकि सेठ पाल, सुशील, संजय, कुलदीप, धनीराम सहित 40 लोग आस पास के निजी अस्पतालों में भर्ती बताए जा रहे हैं। वहीं उत्तरप्रदेश सरकार ने मृतकों को दो-दो लाख रूपये और घायलों को 50 -50 हज़ार की आर्थिक सहायता देने का घोषणा की है। 

मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर बताया कि रुड़की में अवैध शराब से हुई मौतों का मामला सामने आया है; सरकार ने सम्बंधित आबकारी विभाग के 13 अधिकारियों एवं 4  पुलिस कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है और साथ ही घायलों के उपचार के लिए ज़रूरी क़दम उठाने के निर्देश दिए हैं । वहीं उत्तरप्रदेश के आबकारी विभाग ने 14 आबकारी कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। 

मरने वालों में 40 साल से 55 साल उम्र तक के ग्रामीण शामिल हैं। उनके नाम राजकुमार (35 वर्ष) पुत्र राजपाल, विश्वास 30 वर्ष) पुत्र रतिराम, जसवीर (45 वर्ष) पुत्र सिताब, चरण सिंह पुत्र मुल्तान, धनीराम (57 वर्ष), संजय (46 वर्ष) पुत्र मामराज, धनीराम (45) पुत्र जवाहर, मांगे राम (40 वर्ष) पुत्र बलजीत, ज्ञान सिंह (56 साल) पुत्र जीराम,  सोराज (40 पुत्र) सुमेर सिंह, चंद्र (50 वर्ष) पुत्र मेहर सिंह, ध्यान सिंह (30 पुत्र) हरपाल, नरेश (48) व जाहरू (50) पुत्रगण सिमर शामिल हैं

 हरिद्वार जनपद के रुड़की क्षेत्र-2 के अन्तर्गत बालूपुर एवं बिंदु गांव तथा मलभसवां में अवैध शराब पीने से लगभग 14 व्यक्तियों की मृत्यु पर  वित्त व आबकारी मंत्री प्रकाश पन्त ने गहरा दुख व्यक्त किया है और विभागीय लापरवाही पर कड़ी कार्यवाही करते हुए आबकारी विभाग के कुल 13 अधिकारियों/कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। यह निलम्बन कार्यवाही अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही है, इसके साथ ही पूरे राज्य में अवैध शराब, शराब की तस्करी और कच्ची शराब के निर्माण के विरुद्ध विशेष अभियान चलाये जाने का निर्देश दिया है।

हरिद्वार के रुड़की क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब पीने से लगभग 14 लोगों की मौत हो गई है और कई अन्य लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। यह अवैध कच्ची शराब गांव में पारिवारिक कार्यक्रम के दौरान लोगों को पिलाई गई थी, जिससे यह दुःखद घटना घटी है, जिस पर मा0 वित्त व आबकारी मंत्री श्री प्रकाश पन्त जी ने गहरा दुख व्यक्त किया है और आबकारी विभाग के क्षेत्र-2 रुड़की एवं जनपदीय प्रवर्तन हरिद्वार में तैनात आबकारी निरीक्षकों एवं अधीनस्थ स्टाॅफ को लापरवाही के चलते प्रथमदृष्टया दोषी पाये जाने पर तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। इसके साथ ही आबकारी मंत्री  ने पूरे प्रदेश में अवैध शराब, शराब की तस्करी और कच्ची शराब के निर्माण के विरुद्ध विशेष अभियान चलाये जाने का आदेश विभागीय अधिकारियों को दिया है।  इसके साथ आबकारी मंत्री  द्वारा पूरी घटना की मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिये हैं।
आबकारी मंत्री प्रकाश पन्त ने बताया कि आई.जी. पुलिस स्वयं घटना स्थल पर मौजूद रह कर निगरानी कर रहे हैं, जिससे मामले में कोई भी लापरवाही न हो। इतना ही नहीं वरन उक्त घटना के क्षेत्रान्तर्गत पुलिस कर्मियों पर भी कार्यवाही की गई है। मंत्री  ने बताया कि नरेन्द्र सिंह आबकारी निरीक्षक, महेश चन्द्र पन्त प्रधान आबकारी सिपाही, जगमोहन सेठी प्रधान आबकारी सिपाही, अजब सिंह प्रधान आबकारी सिपाही, प्रमिल कुमार आबकारी सिपाही, अनुरानी आबकारी सिपाही, सृष्टि यादव आबकारी सिपाही, दर्शन सिंह आबकारी निरीक्षक, लाखीराम सकलानी, उपआबकारी निरीक्षक, विनोद सिंह प्रधान आबकारी सिपाही, प्रमोद कुमार आबकारी सिपाही, अंजू गिरि आबकारी सिपाही, पूजा गिरि आबकारी सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। इसके साथ ही पूरे राज्य में गहन पड़ताल की जा रही है जिससे राज्य के लोगों को फिर से किसी अवैध व कच्ची शराब के द्वारा नुकसान न झेलना पड़े। आबकारी मंत्री प्रकाश पन्त ने कहा है कि हम सब मृतकों के परिवारों से पूरी सहानुभूति है और दुख की इस घड़ी में सरकार उनके साथ खड़ी है।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि घायलों के उपचार के लिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं। सीएम ने कहा कि इस हृदयविदारक घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं है। घटना में बीमार लोगों के उपचार व उनकी जान बचाने के सभी उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दे दिए हैं। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने अवैध शराब के सेवन से हुई दुर्घटना में मृतकों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। इस घटना को हृदय विदारक और दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए उन्होंने इसमें बीमार लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

इस मामले में प्रमुख सचिव सचिव आनंद वर्धन ने आबकारी निरीक्षक समेत 13 लोगों को निलंबित कर दिया। सभी को मुख्यालय ज्वाइन करने के आदेश तत्काल दिये गए हैं। चेकिंग, प्रवर्तन के मामले में सभी लापरवाह पाए गए। निलंबित किए गए कर्मियों में आबकारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह, प्रधान आबकारी सिपाही महेश चंद्र पंत, जगमोहन सेठी, अजब सिंह, आबकारी सिपाही प्रमिल कुमार, अनुरानी, सृष्ठि यादव, आबकारी निरीक्षक दर्शन सिंह, उप आबकारी निरीक्षक लाखीराम सकलानी, प्रधान आबकारी सिपाही विनोद सिंह, आबकारी सिपाही प्रमोद कुमार, अंजू गिरी, पूजा देवी शामिल  हैं। 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »